बहराइच : अमेठी के मोहनलालगंज थाने में तैनात रही 2017 बैच की उपनिरीक्षक रश्मि यादव के 21 अप्रैल को खुदकुशी करने के तार बहराइच से जुड़े हैं। मामले में पयागपुर डायट में तैनात प्रवक्ता पर अमेठी जिले में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपित प्रवक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। डायट प्राचार्य को इस बात की भनक तक नहीं है कि प्रवक्ता कई दिनों से क्यों नहीं आ रहा है।
मृतका के पिता मुन्नालाल यादव के मुताबिक बेटी की मोबाइल रिकार्डिंग चेक करने के दौरान पता चला था कि पयागपुर डायट में तैनात प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह उर्फ रिशू अलीगढ़ जिले के सावित्री सदन न्यू कालोनी अंबेडकर मार्ग क्वार्सी का निवासी है। वह उसे लगातार परेशान करता था। रश्मि पहले बहराइच में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थी। यहीं उसकी पहचान डायट लेक्चरर सुरेंद्र सिंह उर्फ रिशु से हो गई थी। आरोप है कि सुरेंद्र की कारस्तानियों के चलते रश्मि का उसके पति से तलाक हो गया था। सुरेंद्र आए-दिन रश्मि को फोन कर तरह-तरह के लांछन लगाकर परेशान करता था। अपमानजनक बातें भी कहता था। आखिरकार सुरेंद्र की हरकतों से आहत होकर रश्मि ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मोहनगंज थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद सोमवार की देर रात अमेठी पुलिस ने आरोपित प्रवक्ता को गिरफ्तार कर लिया। मार्ग दुर्घटना में महिला की मौत, एक घायल
थाना दरगाह के मानपुरवा सिघापरासी निवासी 32 वर्षीय मुन्नी देवी अपने पति हसन के साथ रिसिया में मायके जा रही थी। आसाम मार्ग पर मोहम्मदा नाले से ओवरब्रिज पार करने के बाद डीसीएम को ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल गड्ढे में गिर गई। इसमें पति-पत्नी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर है। थानाध्यक्ष रमाशंकर यादव ने बताया कि घायल पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
सवांददाता: अनिल मौर्य