कोरबा: कोरबा में सोमवार को राइस मिल संचालक से हुए विवाद के बाद जमकर हंगामा हो गया। जांच के लिए राइस मिल पहुंचे नाप-तोल विभाग के अफसर और संचालक के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद मामला थाने पहुंचा तो देर रात तक वहां भी हंगामा होता रहा। इसमें छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के लोग भी शामिल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दोनों ओर से क्रॉस FIR दर्ज कर ली है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
मारपीट में फटा नाप-तोल अधिकारी का सिर।
जानकारी के मुताबिक, नाप-तोल विभाग के अधिकारी सोमवार दोपहर को उरगा में गोपाल मोदी की राइस मिल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। वहां पर जांच के दौरान उनका किसी बात को लेकर गोपाल मोदी से विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान गोपाल मोदी ने उनसे मारपीट की। इसके चलते नापतौल विभाग अधिकारी पालसिंह डहरिया को चोट भी आई है। वहीं गोपाल मोदी ने भी अफसरों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
- जिला संवाददाता
- उत्सव कुमार यादव
- कोरबा छत्तीसगढ़