बहराइच : बहोरिकापुर ग्राम पंचायत में चंद माह पहले बने सामुदायिक शौचालय की टूटी टाइल्स और बिखरी गंदगी देख मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना के तेवर तल्ख हो उठे। देखरेख करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य को फटकार लगाई और तुरंत सफाई व्यवस्था में सुधार लाने को कहा। उन्होंने टूटी टाइल्स को रिपेयर करवाने की हिदायत खंड विकास अधिकारी को दी।
उपायुक्त मनरेगा केडी गोस्वामी के साथ विकास खंड शिवपुर के विकास कार्यों का निरीक्षण करने निकली सीडीओ ने स्वयंसेवी महिला की गोद में बच्चा देखकर उसका नामांकन आंगनबाड़ी केंद्र में करवाने को कहा। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को बिस्कुट वितरित किया। यहां पंजीकृत 117 बच्चों में महज दो की उपस्थिति होने, खिलौना, दरी, चटाई तथा सफाई न होने तथा केंद्र के कभी-कभार खुलने की शिकायत पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर कार्रवाई का निर्देश बाल विकास परियोजनाधिकारी फूलकुमार गौतम को दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बहोरिकपुर में कक्षा आठ के विद्यार्थी रोहित कुमार की सवालों का सही जवाब देने पर सीडीओ ने पीठ थपथपाई। बंद पड़े कंप्यूटरों को तत्काल सही करवाने की हिदायत खंड शिक्षाधिकारी को दिया। नवनिर्मित सचिवालय को देखकर प्रधान को मासिक बैठक उसमें करवाने को कहा।
ग्राम पंचायत बसंतापुर में तालाब की खोदाई कार्य का निरीक्षण किया और उसमें लगे मजदूरों का सत्यापन किया। ग्राम पंचायत नकहा में नवनिर्मित इंटरलाकिग कार्य का निरीक्षण किया और सफाईकर्मी की नियुक्ति के लिए खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया। विकास खंड शिवपुर में 205 तथा महसी के 95 स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित होने वाले पोषाहार की निर्माणाधीन की फैक्ट्री का निरीक्षण किया और समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। खंड विकास कार्यालय शिवपुर में फाइलों के रख रखाव, आवास, मनरेगा की फाइलों की जांच की। तालाब, खेल मैदान आदि की नई आईडी जारी करने को कहा।
सवांददाता: अनिल मौर्य