उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक बार कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो लाभार्थी तक 15 पैसे ही पहुंचते हैं, लेकिन भाजपा सरकार में पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है. इसके साथ मौर्य ने उत्तर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल में आवास योजनाएं लागू की गईं, तो यह भ्रष्टाचार की भेट चढ़ जाती थीं.
इसके साथ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ‘डबल-इंजन’ की सरकार में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोगों को गरीब कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 2017 से 2022 के बीच प्रदेश में लोगों को 44 लाख आवास दिया गया. वहीं प्रदेश में 14 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2017 के पहले सपा की सरकार में कुल 18 हजार आवास का आवंटन किया गया था, लेकिन जब सपा की सरकार हटी तो आवासों का निर्माण ही नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो पांच साल में लोगों को 44 लाख आवास उपलब्ध कराए गए. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में कुल 3 करोड़ लोगों को आवास की सुविधा मिली है.