बलिया में गिरफ्तार पत्रकार के विरोध में अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के उपाध्यक्ष धीरज मिश्रा(अंशू भईया)ने मिश्रिख उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

सीतापुर/मिश्रिख :मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के उपाध्यक्ष धीरज मिश्रा ने मुख्यमंत्री को संवोधित ज्ञापन मिश्रिख उपजिलाधिकारी को जिसमें पत्रकारों पर हो रहें अत्याचार का विरोध किया साथ ही बलिया में पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकार को शीघ्र छोड़ने की मांग की।अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के उपाध्यक्ष नेतृत्व में मंगलवार को पत्रकारों के एक प्रतिनिधि मण्डल उपजिलाधिकारी मिश्रिख से मिलकर और मुख्यमंत्री को संवोधित ज्ञापन सौपा जिसमें पत्रकारों ने बताया कि भारतीय संविधान में मीडिया को सत्ता का चौथा स्तम्भ मानकर समाज की बात रखने का अधिकार दिया गया हैं।लेकिन कुछ मानसिक विकृति अधिकारी अभिव्यक्ति की आजादी के संविधान के अधिकार को धता बताकर मीडिया का गला घोटने का प्रयास कर रहें हैं।बलिया में 10 वी के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकार अजीत ओझा के साथ दो अन्य पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।बलिया में हुई घटना केवल संकेत मात्र हैं।यदि ऐसे कुछ अधिकारियों को नहीं रोंका गया तो पूरे प्रदेश में मीडिया शासन के साथ असहयोग आंदोलन चलाने को मजबूर होंगे।इसके अलावा पूरे प्रदेश में पत्रकारों के साथ अत्याचार हो रहें हैं।प्रतिनिधि मण्डल ने दोषी अधिकारियों के निलंबन तथा मामले की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के उपाध्यक्ष धीरज मिश्रा के अलावा शुभम शुक्ला ब्यूरो चीफ जे एमडी,,ज्ञानेंद्र मौर्य ब्यूरो चीफ सीतापुर , रामानुज मिश्रा ब्यूरो चीफ यूपी अब तक ,श्रवण मिश्रा ,अंकित ,जावेद ,अभिषेक अवस्थी सहित काफ़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहें।

One Thought to “बलिया में गिरफ्तार पत्रकार के विरोध में अंतरराष्ट्रीय प्रेस परिषद के उपाध्यक्ष धीरज मिश्रा(अंशू भईया)ने मिश्रिख उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन”

  1. Suraj Shukla

    Very good news

Comments are closed.