बहराइच : अचानक 13 लोगों को क्यों पकड़ा गया , मुकदमा दर्ज

बहराइच : बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग की ओर से सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। मीटर बाईपास कर व तार जोड़ चोरी करने वाले 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के बहराइच मंडल के अधीक्षण अभियंता मुकेश बाबू ने बताया कि जिले में सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत तीन वितरण खंडों में चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 482 स्थानों पर जांच की गई। शहर के चंद्रभान सिंह व शशी मिश्र, नानपारा के जफीउल्ला, नसीर खान, रानाचंद्र नाग, जगन्नाथ, गुड्डू कसाई व राधिका देवी के यहां बिजली चोरी करते पाई गई। कैसरगंज के सगीर खान, सचिन ओझा, राजेश गुप्त, विमल कुमार व अवधेश तिवारी के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। इन सभी के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बकाया नहीं जमा करने वाले 180 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। बहराइच में 6.45 लाख, नानपारा में 3.02 लाख एवं कैसरगंज में 6.46 लाख रुपये के राजस्व की वसूली भी गई है।

सवांददाता : अनिल मौर्य