‘द कश्मीर फाइल्स’ देखकर सोनू निगम ने कहा- ‘इसके पीछे दो वजह है…’

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिलीज को एक महीने हो चुके हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया। अब इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार है जिससे फिल्म को वे भी देख सकेंगे जो अभी तक सिनेमाघरों में नहीं देख पाए। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने फिल्म की तारीफ की। इनमें करण जौहर, वरुण धवन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान सहित दूसरे बड़े सेलिब्रिटीज हैं। अब सोनू निगम ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बात की है। सोनू निगम ने खुलासा किया कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।
कश्मीरी पंडितों की कहानी सुनने के बाद सोनू खुद को रोने से रोक नहीं पाए। टाइम्स नाऊ चैनल के साथ इंटरव्यू में सोनू निगम ने कहा कि ‘अभी तक मैंने कश्मीर फाइल्स देखी नहीं है। इसके पीछे दो कारण है। एक तो ये है कि जब फिल्म आई तो मैं दुबई में था। दुबई में रिलीज नहीं हुई थी। जब मैं यहां आया तो मुझमें फिल्म देखने की हिम्मत नहीं आई। जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो मुझे अभी भी रोना आ रहा है। यह केवल कश्मीर के बारे में नहीं है। मैं ऐसे सभी अपराधों को लेकर संवेदनशील हूं। मैं फिल्म देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।‘
सोनू निगम ने फिल्म को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को कश्मीरी पंडितों का अपमान बताया। सोनू निगम ने कहा, ‘मैंने उनकी स्पीच सुनी जिसमें वे मजाक उड़ा रहे थे। खिल्ली उड़ा रहे थे। बीजेपी का उड़ा रहे हो, उड़ाओ। उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है लेकिन उन्होंने बहुत अजीब सी बात की। उन्होंने कहा झूठी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। वो जो लोग फिल्म देखकर रो रहे थे वो झूठी फिल्म को देखकर रो रहे थे। एक दूसरे इंटरव्यू में वे कह रहे हैं कश्मीरी पंडितों के साथ बुरा हुआ, बीजेपी ने क्या किया। एक ओर आप कह रहे हैं अत्याचार हुआ और दूसरी तरफ विधानसभा में कह रहे हैं कि झूठी फिल्म है।‘