गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए हवाई परिवहन सेवाओं की बहाली की मांग पर दिया जवाब

कांग्रेस ने शुक्रवार को सशस्त्र बलों के जवानों के लिए हवाई परिवहन सेवाएं तत्काल बहाल करने की मांग की। इस पर केंद्र सरकार ने जवाब दिया कि गृह मंत्रालय (MHA) ने एयर इंडिया द्वारा सेवाओं को जारी रखने के लिए पहले ही मंजूरी दे दी है। टेंडर को भी अंतिम रूप दे दिया गया है और आदेश जारी किए जा रहे हैं। एमएचए ने कहा कि हवाई यात्रा के कारण देय राशि का भुगतान भी नियमों के अनुसार किया जाएगा। साथ ही कहा कि सीएपीएफ कर्मियों के लिए एयर कूरियर सेवा को निलंबित नहीं किया गया है। जुलाई 2010 से सेवाएं चल रही हैं

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वर्ष 2019 में पुलवामा आतंकी हमला इसलिए हुआ, क्योंकि सीआरपीएफ के जवान इस बेहद संवेदनशील इलाके से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए बसों से जा रहे थे। पुलवामा हमले से कुछ महीने पहले जवानों के लिए एयर कूरियर सेवा बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा, जवानों की सुरक्षा को देखते हुए हवाई परिवहन सेवा तुरंत बहाल की जाए। सरकार को हमारे जवानों और अर्धसैनिक बलों की जान जोखिम में डालने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए

उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस की मांग और सामने आ रही विभिन्न खबरों पर मोदी सरकार ने जवानों के लिए एयर कूरियर सेवा बहाल कर दी थी, जिसे एक अप्रैल से फिर से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हवाई परिवहन सेवा के निलंबन का मतलब है कि जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों को अब रेल या सड़क मार्ग से यात्रा करनी होगी।