शिवपुरी: शिवपुरी के एसपी ऑफिस से है यहाँ हम आपको बता दें कि अंजू रावत की शादी अनीश रावत निवासी टोंगरा से 7 साल पहले 2016 में हुई थी कुछ समय तक ठीक चला लेकिन उसके बाद पति दारू पीकर मारपीट करने लगा और पैसे की मांग करने लगा.
जानकारी के अनुसार मंजू रावत पति मनीष रावत ससुराल टोंगरा ने बताया कि उसकी शादी 2016 में हुई थी इसके बाद कुछ समय तक तो ठीक चला लेकिन उसके बाद पति आए दिन दारू पीकर मारपीट करने लगा जब मना करती तो जान से मारने की धमकी देता और पैसे की मांग करने लगा कि अपने भाई से पैसे लेकर आओ इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन पति का रवैया यही रहता था जिससे परेशान होकर मंजू अपने मायके खेरोना आ गई और वहां पर अपने भाई के साथ रहने लगी लेकिन पति मनीष रावत वहां पर भी अपने दोस्तों के साथ आता और पत्नी को ले जाने के लिए भाई से कहता मना करने पर उसे भी धमकी देता भाई भी घर पर बंद रह कर रह गया उसको भी बाहर निकलने में डर लगता है जिसके बाद आज मंजू रावत अपने भाई के साथ एसपी ऑफिस पहुंची जहां उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
आपको बता दें कि मंजू रावत के दो बच्चे हैं जिसमें से लड़की तमन्ना 1 साल 6 माह की है जबकि लड़का अरमान 7 माह का है महिला के भाई ने बताया कि वह दोनों बच्चों को लेकर भोपाल में मजदूरी का कार्य करेगा जिससे उनका लालन-पालन कर सके.