दिल दहलाने वाला किस्सा शेयर किया युजवेंद्र चहल ने, आइये जानते हैं क्या है किस्सा

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं। 2014 में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से जुड़ने से पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। चहल इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं। अश्विन और चहल दोनों ही राजस्थान रॉयल्स की ओर से साथ में खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अश्विन, चहल के साथ करुण नायर क्रिकेट को लेकर चर्चा करते दिख रहे हैं। इस चर्चा के दौरान चहल ने एक दहला देने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे 2013 आईपीएल में उनकी जान जाते-जाते बची थी।
चहल ने इस वीडियो में कहा, ‘मैंने यह स्टोरी कभी सुनाई नहीं है, लेकिन अब लोग इसके बारे में जानेंगे। यह 2013 की बात है, जब मैं मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा था। हमारा एक मैच बैंगलोर में था। मैच के बाद एक गेट-टुगेदर था। तो वहां एक खिलाड़ी था, जो शराब के नशे में था मैं उसका नाम नहीं लूंगा। वह बहुत ज्यादा नशे में था। वह काफी देर से मुझे घूर रहा था, फिर उसने मुझे बुलाया।’
चहल ने आगे कहा, ‘वह मुझे बाहर ले गया और बालकनी से मुझे टांग दिया। मेरे हाथ उसके गले पर लिपटे हुए थे। अगर मेरी ग्रिप छूट जाती तो… मैं 15वीं मंजिल पर था। अचानक वहां मौजूद बहुत से लोग आए, उन्होंने इस पूरी स्थिति को संभाला। मैं बेहोश सा हो गया था, मुझे लोगों ने पानी दिया। उस दिन मुझे समझ में आया कि हमें बाहर जाते हुए कितना जिम्मेदार होना चाहिए। तो यह ऐसी घटना थी जिसको लेकर मुझे लगता है कि मैं बाल-बाल बचा था। थोड़ी सी गलती होती और मैं नीचे गिर गया होता।’