शिवपुरी के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम ककराना में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीला पदार्थ खाने की वजह कर्ज चुकता न करना बताया जा रहा है। ककराना निवासी राजकुमार शाक्य पुत्र भागीरथ शाक्य को गंभीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में भर्ती राज कुमार शाक्य के भाई माखन शाक्य ने बताया कि उसके भाई राजकुमार ने उदय शिवहरे पुत्र रमेश शिवहरे से खेती के काम से 25 हजार रुपए व्याज पर उधार लिए थे। व्याज पर पैसे देने से उदय शिवहरे ने एक बैंक का चेक राज कुमार से लिया था। परन्तु खेती किसानी में घाटा हो जाने के चलते राजकुमार उदय शिवहरे को पैसे नहीं लौटा पाया। उदय शिवपुरी के द्वारा राज कुमार पर पैसों को लौटाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। पैसे वापस न मिलने से नाराज उदय शिवपुरी घर आ धमका, और उदय ने राजकुमार शाक्य के दिए गए चेक को कोर्ट में लगाने की धमकी दे डाली। राजकुमार के भाई माखन ने बताया कि उनके यहां लहसुन की फसल भी हुई है उंसे बेच कर कर्जा पटाने की भी बात राजकुमार ने कही परन्तु उदय नहीं माना और उसे चेक को कोर्ट में लगाने की धमकी देकर चला गया। कोर्ट में पेस होने और जेल जाने के डर से राजकुमार ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने इसकी शिकायत सिरसौद थाना में दर्ज कराने की बात कही है। सिरसौद थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा का कहना है कि इस मामले में फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।