शिवपुरी:बदनसीब को 9 साल बाद भी नहीं मिला न्याय:100 बार दिए आवेदन, बिजली का तार गिरने से हुई थी चाचा की मौत

शिवपुरी के कलेक्टर सभागार में हुई जनसुनवाई में जसराजपुर गांव के निवासी पाठन सिंह पुत्र बद्री शाक्य अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। पाठन सिंह ने बताया कि 22 जून 2013 को घोसीपुरा शिवपुरी में उसके चाचा दौजा पर बिजली के तार टूटकर गिर पड़ा था। जिसमें करंट लगने से उनकी मौत हो गई।

पाटन सिंह ने बताया कि चाचा की शादी नहीं हुई, मैं उनका इकलौता बारिश हूं। वह गरीब परिवार से आता है। उसके चाचा भी पत्ती बेचने की फेरी लगाकर 2 पैसे कमाते थे। लेकिन उनकी मौत बिजली विभाग की तार टूटने से हो गई। मौत के बाद से ही लगातार सहायता राशि प्राप्त करने की अर्जी लगा चुका है। इसके बावजूद अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

पाठन सिंह ने बताया कि इन 9 सालों में उसने 100 से भी ज्यादा आवेदन दिए, लेकिन उसके हाथ में सहायता राशि के नाम पर 100 रुपए भी नहीं आए। आज फिर वह कलेक्टर में आयोजित हुई जनसुनवाई में पहुंचा। जहां चाचा दौजा की मौत की सहायता राशि दिलवाए जाने की मांग कलेक्टर से की है।