सौरभ यादव /तिल्दा नेवरा:-शहर से लगे ग्राम तुलसी (नेवरा) का मुख्य तालाब बंधवा तालाब जो कि बीते वर्षो से जल कुम्भी का चपेट में आ गया हैं जिससे लाताब जल कुम्भी से पूरी तरह ढंक गया हैं जल कुम्भी के साथ-साथ कुड़े कडकट का ढेर लगना शुरू हो गया हैं इसके बाद भी इस तालाब की कोई सुध लेने वाला नहीं है, ग्रामीण बताते हैं कि बंधवा तालाब गाँव का एक मुख्य तालाब हैं इसी तालाब में वर्षो से नवरात्र का जवारा विसर्जन किया जाता हैं प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी इसी तालाब में जवारा विसर्जन किया जाएगा वही इस ओर कोई ध्यान देने वाला नही हैं जिससे तालाब की स्तिथि बत्तर होते जा रहे हैं बता दे कि यहां जिस घाट में लोग नहाते हैं, वहां तो स्थिति ठीक है, लेकिन तालाब के अन्य सभी किनारे गंदगी से अटे पड़े हैं।