कोर्ट ने एनसीबी को आर्यन खान ड्रग्स मामले में दी राहत, 60 दिनों में कर सकेंगे चार्जशीट दायर

आर्यन खान ड्रग्स मामले में सुनवाई करते हुए मुंबई सेशन कोर्ट ने आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी राहत देते हुए चार्जशीट फाइल करने के लिए 60 दिनों का और समय दिया हैl गौरतलब है कि इस मामले में एनसीबी को 90 दिनों में चार्जशीट फाइल करनी थीl इस मामले में शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान करीब 1 महीने मुंबई के आर्थर रोड जेल में रह चुके हैंl उनके साथ कई अन्य लोगों को भी इस मामले में जेल में रहना पड़ा थाl

एनसीबी का कहना है कि मामले की अभी भी जांच चल रही हैl गौरतलब है कि एनसीबी की एसआईटी मामले की जांच कर रही हैl इस मामले में एनसीबी की एसआईटी को अप्रैल तक चार्जशीट फाइल करना थाl हालांकि उन्होंने कोर्ट में एक एप्लीकेशन फाइल की हैl इसके साथ और समय की मांग की हैl जज बीबी पाटील ने मामले की सुनवाई कीl
गौरतलब है कि इस मामले में कई हाई-प्रोफाइल नाम जुड़े हुए हैंl क्रिमिनल प्रोसीजर कोड सीआरपीसी के अनुसार ड्रग्स से जुड़े कानूनों के अनुसार एफआईआर रजिस्टर होने के 180 दिनों के भीतर चार्जशीट फाइल करनी होती हैl अब एजेंसी ने जांच करने के लिए और समय की मांग की हैl सीआरपीसी 90 दिनों की अवधि तक और समय दे सकता हैl पिछली बार आर्यन खान ड्रग्स मामला मीडिया की खबरों में छाया रहा थाl एनसीबी ने आर्यन खान समेत 19 अन्य लोगों को आरोपी बनाया हैl
28 अक्टूबर को मुंबई उच्च न्यायालय ने आर्यन खान समेत दो अन्य लोगों को जमानत दी थीl एनसीबी ने कहा था कि उन्होंने एक ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था जो कि मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज पर होने वाली थी।