सुगत मीडिया एंड आर्टिस्ट एसोसिएशन की शुरुआत समाज में ऐतिहासिक पल है. इस संगठन से पत्रकारों,कलाकारों(कवि,लेखक,गायक,म्यूजिशियन,चित्रकार) को सबल मिल रहा है. यह संघठन जन लक्ष्य सोसाइटी का अनुषांगिक संगठन है .जिसकी शुरुआत कुछ मुख्य उद्देश्यों को लेकर हुई है जो की निम्नवत हैं:
यह देश का एकमात्र ऐसा संगठन जिसमें पत्रकार,कवि,लेखक,गायक,म्यूजिशियन,चित्रकार हैं.
-यह पत्रकारों,कलाकारों(कवि,लेखक,गायक,म्यूजिशियन,चित्रकार) पीड़ितों का संगठन है
-पत्रकारों,कलाकारों के हितों के लिए कार्यरत है
-देश के हर जनपदों में मीडिया सेंटर और कलाकारों के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल की मांग रखने का एक मात्र संगठन
-केंद्र और राज्य सरकारों से पत्रकार,कलाकारों के हित में नीति के लिए प्रयास करना
-धार्मिक विचारधारा रखने वाले पत्रकार और कलाकारों,कवियों,लेखकों,म्यूजिशियंस को धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर मुफ्त ठहरने एवं खानपान की व्यवस्था करने की संभावना तलाशना
-राज्य सरकारों द्वारा राज्य परिवहन की बसों में पत्रकारों और कलाकारों को रिहायती दर पर यात्रा में छूट की दिशा में कार्य करना
-पत्रकार और कलाकारों के हितार्थ कार्य करना
-पत्रकारों और कलाकारों के लिए अस्पताल में चिकित्सा लाभ के लिए प्रयास करना
-पत्रकारों और कलाकारों के लिए सामाजिक मंच उपलब्ध कराना
-पत्रकार और कलाकार समाज में मुफ्त में सेवा देते हैं अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना (जैसे मृत्यु) घटित होती है तो संगठन के लोग मिलकर अधिक से अधिक उसके परिवार को आर्थिक सहायता देने का कार्य करते हैं.और यदि किसी भी सदस्य की दुर्घटना में गंभीर चोट लगती है तो कुछ आर्थिक सहायता भी भेजने का कार्य एसोसिएशन करती है.