आइपीएल 2022 के पांचवें लीग मैच में राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही। इस मैच में राजस्थान की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद को जीत के लिए 211 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने बेहद निराश किया। इस टीम ने पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में 14 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। पावरप्ले में हैदराबाद के इस प्रदर्शन के बाद ये टीम आइपीएल इतिहास में अब तक पावरप्ले में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम बन गई।
आइपीएल 2022 में राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद ने पावरप्ले में 14 रन पर तीन विकेट गंवा दिए और ये इस लीग के इतिहास में पावरप्ले में सबसे खराब प्रदर्शन रहा। इससे पहले आइपीएल में पावरप्ले में सबसे खराब प्रदर्शन करने का रिकार्ड राजस्थान रायल्स के नाम पर दर्ज था। राजस्थान की टीम ने साल 2009 में आरसीबी के खिलाफ पावरप्ले में 14 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन अब हैदराबाद ने राजस्थान को पीछे छोड़ दिया और पहले नंबर पर आ गया।
14/3 – SRH v RR (पुणे), 2022
14/2 – RR v RCB (केपटाउन), 2009
15/2 – CSK v KKR (कोलकाता), 2011
16/1 – CSK v DC (रायपुर), 2015
16/1 – CSK v RCB (चेन्नई), 2019
हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ इस मैच में अपने पहले तीन विकेट सिर्फ 9 रन पर ही गंवा दिए थे। हालांकि पावरप्ले खत्म होने तक इस टीम का स्कोर 14 रन तक पहुंच गया। पावरप्ले में जो तीन बल्लेबाज आउट हुए थे उसमें कप्तान केन विलियमसन ने 2 रन बनाए थे और उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया। इसके बाद राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले ही प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर ही आउट हो गए तो वहीं अभिषेक शर्मा को चहल ने 9 रन पर आउट कर दिया।