आरसीबी के नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने आइपीएल 2022 के पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर कई सारे रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए। डुप्लेसिस ने इस मैच में 57 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के व 3 चौकों की मदद से 57 गेंदों पर 88 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद वो आरसीबी के लिए बतौर कप्तान डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले विराट कोहली समेत किसी भी आरसीबी के कप्तान ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक नहीं लगाया था।
आइपीएल की पहली पारी में बतौर कप्तान डुप्लेसिस सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए। उन्होंने किरोन पोलार्ड का रिकार्ड तोड़ कर उन्हें पांचवें स्थान पर धकेल दिया।
119 रन- संजू सैमसन
99 रन- मयंक अग्रवाल
93 रन- श्रेयस अय्यर
88 रन- फाफ डुप्लेसिस
83 रन- किरोन पोलार्ड
डुप्लेसिस ने पूरे किए 3000 रन
डुप्लेसिस ने आइपीएल में अपने 3000 रन पंजाब के खिलाफ खेली 88 रन के पारी के दम पर पूरे कर लिए। उन्होंने ये तीन हजार रन 94 पारियों में पूरे किए और डेविड वार्नर की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए। आइपीएल में सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरे करने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने 75 पारियों मे ये कमाल किया था तो वहीं केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं।
75 पारी- क्रिस गेल
80 पारी- केएल राहुल
94 पारी- फाफ डुप्लेसिस
94 पारी- डेविड वार्नर
103 पारी- सुरेश रैना
104 पारी- एबी डिविलियर्स
104 पारी- अजिंक्य रहाणे
आरसीबी को मिली हार
इस मैच में आरसीबी ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 205 रन बनाए। इसमें विराट कोहली ने नाबाद 41 रन की पारी खेली जबकि दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों पर 3 छक्के व 3 चौकों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। हालांकि पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन बनाकर मैच में जीत हासिल की।