इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंक का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होना है। मेगा आक्शन के बाद पूरा तरह से बदल चुकी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को खुद को स्थापित करने की चुनौती रहेगी। दिल्ली की टीम युवाओं की है और ऐसे में कप्तान प्लेइंग इलेवन के चयन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले
मुंबई की टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी ओपनिंग जोड़ी अनुभवी है और वह बदली नहीं। मेगा आक्शन से पहले इशान किशन को रिलीज करने वाले मुंबई ने 15 करोड़ की मोटी रकम खर्च कर उनको वापस से टीम में शामिल कर लिया।
यहां टीम के लिए एक समस्या है क्योंकि टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं। उनकी फिटनेस को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह शुरुआती कुछ मुकाबलों को मिस करेंगे। ऐसे में घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने वाले तिलक वर्मा को मौका दिया जा सकता है। टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड मिडिल आर्डर में नजर आ सकते हैं।
तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह इस टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं उनको मेगा आक्शन से पहले रिटेन किया गया था। जयदेव उनादकट टीम के साथ जुड़े हैं जिसका फायदा मुंबई को मिलेगा। डैनियल सैम्स और टाइमल मिल्स गेंदबाजी में टीम को मजबूती देंगे। मयंक मार्कंडे स्पिन की कमान संभाल सकते हैं साथ ही पोलार्ड भी गेंदबाजी में टीम को उम्मीद रहेगी
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, संजय यादव, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स