वर्ल्ड विजन इण्डिया के तत्वावधान में वास अप कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भिखनापुर विकासखंड मिश्रख में विश्व जल दिवस कार्यक्रम विभिन्न गतिविधियों जैसे चित्रकला, स्लोगन राइटिंग , वाद विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम के माध्यम से मनाया गया।
इस अवसर पर वर्ल्ड विजन इंडिया से स्कूल कोर्डिनेटर प्रतिमा वर्मा ने अपने विचार रखते हुए बताया कि
जल ही जीवन है और जल से ही हमारा कल जुड़ा है। यानी पानी पूरी पृथ्वी वासियों के लिए कितना जरूरी है इस पर प्रकाश डालने की आवश्यकता शायद ही हो। पानी हमारी बेसिक जरूरत होने के साथ-साथ जीवन का आधार भी है और इसी महत्व को दर्शाने के लिए हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day) मनाया जाता है। वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रोजेक्ट मैनेजर गोल्डेन नायक द्वारा बच्चों को पानी का मह्त्व एवं उसके बचाने के उपाय बताये गए एवं प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर स्वाति अग्निहोत्री ने बच्चों को विश्व जल दिवस को मनाने का उददेश्य के बारे में बताया।
इस अवसर पर बच्चो द्वारा सुंदर सुंदर चित्रकारी की गई और उन्हें पुरुस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापिका संध्या बेबी ,सहायक अध्यापक हसिम रजा,सुशोभना शुक्ला एवं रसोइया आदि उपस्थित रहे।