बहराइच। रूपईडीहा के आंबा पोखर गांव समीप दोन्दरा नाले में सात दिन से गायब युवक का शव बोरे में भरा मिला। सूचना पर पहुंचे मृतक के भाई ने पत्नी और साढू पर आशनाई में हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के अंटहवा गांव निवासी करीम 30 पुत्र ननकुन्ने 15 मार्च से घर से लापता था। जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा थाने में दर्ज था। सात दिन बाद बुधवार को थाना क्षेत्र के आंबा पोखर गांव समीप दोन्दरा नाला में बोरे में भरा शव लोगों ने दिखने पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जेबी यादव, कोतवाल नानपारा भानु प्रताप सिंह, रूपईडीहा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से युवक की पहचान कराई। मृतक युवक के भाई वारिस ने पहचान की।
साथ ही उसने थाने में तहरीर देकर साढू और मृतक की पत्नी पर आशनाई में बाधा बनने पर हत्या का आरोप लगाया। सीओ ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।
ब्यूरोचीफ नईमुद्दीन