रायबरेली पशु आरोग्य मेले में पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण करते हुए पशुपालकों को पशुपालन की जानकारी देने के साथ ही पशुओं का टीकाकरण किया गया बरारा बुजुर्ग में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का पशुपालन विभाग द्वारा आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सकों के द्वारा 601 पशुओं का निशुल्क चिकित्सा परीक्षण करते हुए पशुपालकों को पशुपालन के विषय की जानकारी भी दी गई इसके पूर्व ग्राम प्रधान बरारा बुजुर्ग श्रीराम यादव ने फीता काटकर मेले की शुरुआत की पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसएन मिश्रा व राजेश कुमार के द्वारा पशुओं का चिकित्सीय परीक्षण करते हुए पशुपालकों को टीकाकरण एवं दुधारू पशुओं के विषय में जानकारी दी गई डॉ मिश्रा ने पशुपालकों को बताया कि पशुपालन को व्यवसाय के तौर पर अपनाया जाए और अधिक से अधिक लाभ अर्जित किया जाए इस दौरान निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव शैलेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।