आज होली का त्यौहार है, आपसी भाईचारा बढ़ने से लेकर समाज में एक नयी सोच पैदा करने के लिए कुछ संगठन ताबड़तोड़ मेहनत कर रहे है , इसी संबंध में लोकबंधु राजनारायण शिक्षा सेवा समिति द्वारा होली के साथ शब -ए -बारात का त्यौहार मनाया जा रहा है ,इस त्यौहार में सभी वर्गो को एकसाथ में लेकर चलने और शिक्षा के साथ आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए जागृत किया गया, इस त्यौहार पर लोकबंधु राजनारायण शिक्षा एवं सेवा समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र यादव ने शिक्षा को लेकर भी परिचर्चा की,
यादव जी ने कहा की लखनऊ पूरे दुनिया में तहजीब और एक अलग अंदाज के लिए प्रसिद्द है, लखनऊ सभी त्यौहार अपनी तहजीब से मनाता चला आ रहा है,तो इस सभ्यता और संस्कृति का पूरा ख्याल रखते हुए त्यौहार मनाएं,यह त्यौहार लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, जबरदस्ती किसी के ऊपर रंग का छिड़काव न करें, होली के चक्कर में आपसी लड़ाई झगडे से बचें , त्यौहार में वर्षो पुरानी मित्रता को खत्म न करें , केमिकल युक्त रंगो से बचे इससे दुसरो को और स्वयं को भी नुकसान पहुँच सकता है, होली के त्यौहार में लोग नशे का सेवन करतें है तो नशे से दूर रहें, नशा दूसरे का ही नहीं स्वयं को भी मानसिक, शारीरिक और समाजिकं क्षति पहुंचता है
संस्था द्वारा पूरे देश वाशियों को होली और शब -ए -बारात की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई