आगरा: माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष दिवा शिविर का शिविरार्थियों को पुरूष्कार वितरण एवं फाल्गुन की बौछार से सराबोर प्रेम और हल्लास के रंगों के साथ समारोह पूर्वक समापन किया गया

आँवलखेड़ा (आगरा) । स्थानीय माता भगवती देवी राजकीय महिला महाविद्यालय, की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष दिवा शिविर का शिविरार्थियों को पुरूष्कार वितरण एवं फाल्गुन की बौछार से सराबोर प्रेम और हल्लास के रंगों के साथ समारोह पूर्वक समापन किया गया । | समापन समारोह में डॉ रीता निगम, एसोसिएट प्रोफेसर, विधि संकाय, आगरा कॉलेज आगरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं तथा समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा द्वारा की गई | समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि ‘डॉ. रीता निगम एवं प्राचार्य डॉ. यशोधरा शर्मा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी एवं कार्यक्रम के संचालक डॉ० उमेश कुमार शाक्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया | इसके उपरांत पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी का खिताबप्रथम यूनिट की संध्या भारद्वाज एवं द्वितीय यूनिट की निकिता धाकरे ने अपने नाम किया। जबकि संध्या, विनीता, बिटट, प्रिया, प्राची, रश्मि, डॉली, ललिता दीक्षा, पल्लवी, अमिता, ममता, रिती, संगम तथा भावना की टीम नम्बर एक सर्वश्रेष्ठ टोली घोषित की गई । इस टोली ने सर्वश्रेष्ठ बैठक व्यवस्था का खिताब भी अपने नाम किया । सर्वश्रेष्ठ भोजन व्यवस्था के लिए टोली न० सात की हिना, भुवरेश गीता, जानवती, कल्पना, प्रीती, नीलम, श्रीवानी, राधा, बनु, निकिता, डॉली, प्रियंमा, आरती, नीलम आदि को पुरस्कृत किया गया। शिविर के दौरान प्रत्येक दिवस आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण से स्वयंसेविकाओं में खुशी की लहर दौड़ गई। कु. संध्या भारद्वाज एवं कु· हिना ने शिविर के दौरान के अपने अनुभव साझा किए ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार शाक्य ने सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की। उसके बाद शुरू हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला | देश भक्ति गीतमाला पर किए गए नृत्य से तन्वी एवं उनकी सहयोगियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी के साथ रंगीलो म्हारो ढोलना, उठो जवान देश के नुस्कड़ नाटक तथा होली गीत पर स्वयंसेविकाओं द्वारा किये गए मनमोहक नृत्य ने माहौल को हर्षोल्लास से भर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० यशपाल चौधरी, श्रीमती रेणु दास, एवं श्री सुरेन्द्र कुमार पटेल ने शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित रहेकर शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन किया । पत्रकार प्रतिनिधियों के रूप में श्री धर्मवीर चौहान, श्री मुकेश कुशवाह एवं श्री कान्हा बघेल उपस्थित रहे। शिविर में ग्राम नगला लोधे के अनेक ग्रामवासियों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनन्द लिया ।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्‌बोधन में डॉ० रीता निगम ने राष्ट्रीय सेवा को स्वयं सेविका के तौर पर छात्राओं के कर्तव्यों एवं विद्यार्थी के कर्तव्यों का बोध कराते हुए स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात् अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० यशोधरा शर्मा ने पुरस्कृत छात्राओं को बधाई देने के साथ ही धैर्य के साथ सही अवसर आने पर अपनी योग्यता को दर्शाने, लगन एवं परिश्रम को जीवन में कभी भी न त्यागने का संदेश दिया । सात दिवसीय शिविर के अन्तर्गत स्वयंसेविकाओं के द्वारा किए गए प्रयासों को निरंतर बनाए रखने हेतु ग्रामवासियों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के संचालन में निरंतर जितेन्द्र मोहन शर्मा, रफीक एवं श्री संजय शर्मा उपस्थित रहे तथा भोजन आदि व्यवस्था में पूर्ण सहयोग दिया | आज के कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र नन्हीं विशिष्ट बालिकाएं शिवली एवं अनन्या जो कि स्वयंसेविकाओं के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहीं |