‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई पहुंची 6 दिन में 100 करोड़ के करीब , आइये जानते हैं

विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए किर्तिमान गढ़ रही है। 6 दिन में 100 करोड़ के बेहद करीब पहुंचने वाली इस फिल्म को प्रभास की राधे श्याम और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी बड़ी रिलीज भी प्रभावित नहीं कर पाईं। क्योंकि लोगों की भारी भीड़ सिनेमाघरों में द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए उमड़ पड़ी है। अगर द कश्मीर फाइल की कमाई की ये रफ्तार दूसरे हफ्ते भी जारी रही तो ये फिल्म ‘जय संतोषी मां’ का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है जिसने साल 1975 में अपनी लागत की बीस गुना कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी।
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपनी रिलीज के 6 वें दिन, फिल्म ने कथित तौर पर 19.30 करोड़ रुपए कमाए। अब इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.50 करोड़ रुपए है। द कश्मीर फाइल्स, जो 11 मार्च को रिलीज हुई, 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं।

‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 5वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए। और छठे दिन इसने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई। फिल्म ने कथित तौर पर अपने छठे दिन 19.30 करोड़ रुपये कमाए, जिससे दुनिया भर में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 79.50 करोड़ रुपए हो गया। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन इस हफ्ते फिल्म की कमाई से ज्यादा रहने की उम्मीद है।
फिल्म की रफ्तार देखकर लगता है कि ये यकीन ये जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करेगी। सभी की निगाहें अब होली की छुट्टी और रिलीज के बाद से दूसरे वीकेंड पर टिकी हैं। 18 मार्च को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की बच्चन पांडे के साथ अनुपम खेर-स्टारर की प्रतिस्पर्धा देखना भी दिलचस्प होगा।

‘द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी हिन्दुओं पर घाटी में हुए अत्याचार की सच्ची कहानी है। यह एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो इंटरव्यू पर आधारित है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला मंजर है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है।