बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज (15 March) अपना 29वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की बदौलत आलिया अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं। इस वक्त आलिया के पास कई बड़ी फिल्में हैं जिनमें से कई रिलीज के लिए तैयार भी हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका ऑफर ठुकराने में उन्हें मिनटों भी नहीं लगे थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म शेरशाह (Shershaah) के लिए कियारा आडवाणी नहीं बल्कि आलिया भट्ट ही डायरेक्टर की पहली पसंद थी। तो चलिए लाइव हिंदुस्तान की इस रिपोर्ट में जानेंगे कि आखिर आलिया ने शेरशाह जैसी फिल्म का ऑफर क्यों ठुकराया था? साथ ही जानेंगे कि इसके अलावा आलिया और किन फिल्मों के ऑफर (Alia Bhatt Rejected Movies) ठुकरा चुकी हैं?
बात की जाए शेरशाह की तो आलिया भट्ट ने अपने टाइट शेड्यूल के चलते ही इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। फिल्म रिलीज के बाद आलिया भट्ट ने सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ-साथ पूरी टीम की तारीफ की थी। शेरशाह के अलावा आलिया भट्ट ने प्रभास स्टारर साहो, नीरजा, गोलमाल अगेन, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और राब्ता जैसी फिल्मों को करने से मना किया था।
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट तो काफी लम्बी है। इसी महीने उनकी मच अवेटेड फिल्म ट्रिपल आर (RRR) रिलीज होने वाली है। एस एस राजामौली की इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अजय देवगन भी नजर आने वाले हैं। ट्रिपल आर के अलावा आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में डॉर्लिग्स, जी ले जरा, रॉकी और रानी की प्रेमकहानी, ब्रह्मास्त्र और तख्त है।