प्रयागराज :जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की बैठक

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सोमवार को संगम सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को होली के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए कहा है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मार्गों पर जो भी तार जर्जर है, पोल तथा ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हे तत्काल बदल दे। उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देशित किया है कि संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहीं पर भी अवैध शराब आदि की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई, छिड़काव तथा पानी आदि की व्यवस्था दुरूस्त करा ली जाये तथा नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी भी ये सुनिश्चित कर लें कि साफ-सफाई, पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने अभिहित अधिकारी (फूड आफिसर) को निर्देशित किया है कि त्यौहारों के समय खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखे, किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाये, मिलावटी खाद्य-पदार्थों की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि बिना अनुमति के डीजे न चलाया जाये तथा मानक के अनुसार ही डीजे का संचालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि होली के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में डाॅक्टर, एम्बुलेंस तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहें। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा जहां पर भी पानी की टंकीयां है, उसकी साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने नगर निगम को होलिका दहन स्थल के आस-पास तथा शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय स क्हित सभी अपर जिलाधिकारीगण, एस0पी0 सिटी, एस0पी0 गंगापार, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगणों सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

One Thought to “प्रयागराज :जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत की बैठक”

  1. Umashankar Kushwaha

    Nice

Comments are closed.