,
डलमऊ( रायबरेली): मुराई बाग कस्बे के न्यू आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को फाइनल कक्षा के छात्र छात्राओं को अंतिम विदाई दी गई प्रधानाचार्य प्रबंधक व शिक्षकों के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई 24 मार्च से होने वाली माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का समय नजदीक आ गया है ऐसे में कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राएं स्कूल से विदा ले रहे हैं न्यू आदर्श इंटर कॉलेज में फाइनल कक्षा के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें बच्चे एक दूसरे से गले मिले और एक दूसरे के खुशकिस्मती की दुआएं की छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक किशोरी लाल यादव ने बच्चों को उच्च शिक्षा की तामील देते हुए कहा कि जिस प्रकार आज विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा के लिए जाना जाता है। उसी प्रकार इस बार भी हमारे बच्चे परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाकर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन करें विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों का दायित्व है। कि वह अपने छात्रों को अच्छी शिक्षा दें और हमारे शिक्षकों ने मेहनत और लगन से छात्रों को अच्छी शिक्षा देने का काम किया और शिक्षकों को ख़ुशी तब मिलेगी जब उनके छात्र आगे बढ़कर समाज व देश के लिए कुछ करें ऐसे में यदि कोई छात्र आगे उच्च पदों पर निकलता है। तो सबसे खुशी उसके शिक्षकों को होती है। विद्यालय के अध्यापक अरविंद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बस इतना ही साथ था हमारा तुम्हारा सदा खुश रहना और अपने माता-पिता का नाम रोशन करना अनुपम पांडे ने छात्र छात्राओं को एक आदर्श विद्यालय के छात्र होने के नाते आगे जीवन में नए सितारा बनकर चमकने की सलाह दी विद्यालय से विदा लेते हुए छात्र-छात्राओं की आंखें नम हो गई।