उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की जहूराबाद विधानसभा सीट पर ओम प्रकाश राजभर ने दोबारा चुनाव जीता है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के कालीचरण राजभर को 18 हज़ार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है. इस सीट पर बसपा ने शादाब फातिमा और कांग्रेस ने ज्ञान प्रकाश सिंह को चुनाव में उतारा था.
2017 में ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी तो ओमप्रकाश राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन कल्याण मंत्री बने. लेकिन बीजेपी के साथ राजभर की ज्यादा दिन बनी नहीं और दो साल बाद ही मई 2019 में उनकी मंत्रिमंडल से विदाई हो गई. मंत्री रहते हुए ओमप्रकाश राजभर अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानों की वजह से खूब चर्चा में रहे थे.जहूराबाद सीट पर ओमप्रकाश राजभर के सामने बीजेपी ने दो बार के विधायक कालीचरण राजभर को टिकट दिया. कालीचरण राजभर बसपा के टिकट पर 2002 और 2007 में जहूराबाद से चुनाव जीत चुके हैं. 2012 और 2017 में भी बसपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया लेकिन 2012 में वे सपा की शादाब फातिमा और 2017 में ओमप्रकाश राजभर से चुनाव हार गए. जिसके बाद कालीचरण पहले सपा और फिर भाजपा में चले गए.