आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण खत्म होने की ओर है। बुधवार को एक नया केस आया है, इससे पहले मंगलवार को एक भी नया मामला सामने नहीं आया था। बुधवार को तीन लोग ठीक भी हुए हैं, अब कोरोना के सक्रिय केस घटकर 10 हो चुके हैं। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 36143 हो गई है। कुल 35668 लोग स्वस्थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्या 464 है। बुधवार तक 2490299 लोगों की जांच हो चुकी थी। बुधवार को एक दिन में कुल 2972 सैंपल जांचे गए थे। ठीक होने की दर 98.68 फीसद पर आ गई है।
मार्च में ये है आगरा का हाल
01 मार्च 05 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36127, 464 की मौत, 35590 लोग हुए ठीक।
02 मार्च 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36131, 464 की मौत, 35611 लोग हुए ठीक।
03 मार्च 04 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36135, 464 की मौत, 35621 लोग हुए ठीक।
04 मार्च 03 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36138, 464 की मौत, 35633 लोग हुए ठीक।
05 मार्च 02 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36140, 464 की मौत, 35655 लोग हुए ठीक।
06 मार्च 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36141, 464 की मौत, 35663 लोग हुए ठीक।
07 मार्च 01 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36142, 464 की मौत, 35664 लोग हुए ठीक।
08 मार्च 00 नए, कुल कोरोना संक्रमित 36142, 464 की मौत, 35665 लोग हुए ठीक।