तारीख कर लें नोट: यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 24 मार्च से शुरू होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिखा परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड एग्‍जाम डेटशीट 2022 जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड टाइम टेबल के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से शुरू होंगी और 20 अप्रैल, 2022 तक जारी रहेंगी.

UP Board Class 10 Datesheet: ये रहा 10वीं का टाइमटेबल

हिंदी – 24 मार्च
होम साइंस- 26 मार्च
पेंटिंग आर्ट- 28 मार्च
कंप्यूटर – 30 मार्च
अंग्रेजी – 1 अप्रैल
सोशल साइंस- 4 अप्रैल
विज्ञान – 6 अप्रैल
संस्कृत – 8 अप्रैल
गणित – 11 अप्रैल

UP Board Class 12 Datesheet: ये रहा 12वीं का टाइमटेबल

भूगोल – 26 मार्च
होम साइंस- 28 मार्च
पेंटिंग आर्ट- 30 मार्च
इकोनॉमिक्स – 1 अप्रैल
कंप्यूटर – 4 अप्रैल
अंग्रेजी – 6 अप्रैल
कैमिस्ट्री/हिस्ट्री- 8 अप्रैल
फिजिकल एजुकेशन- 11 अप्रैल
गणित/बायोलॉजी- अप्रैल 13
फिजिक्स – अप्रैल 15
सोशोलॉजी – 18 अप्रैल
संस्कृत – 19 अप्रैलसिटीजन/सिविक्स- 20 अप्रैल

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं के संशोधित सिलेबस के साथ-साथ उन अध्यायों और विषयों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है, जिन्हें सिलेबस से हटा दिया गया है। छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए संशोधित सिलेबस पर ही ध्यान देना चाहिए।