शिवपुरी: दूरसंचार वाहिनी,  भातिसी पुलिस ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस  

शिवपुरी। दूरसंचार वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस में हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोशिएसन (हावा) द्धारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डॉ. सुषमा शुक्ला (चीफ एग्जिक्यूटिव हावा) की अध्यक्षता में मनाया।

कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. सुष्मा शुक्ला द्धारा दीप प्रज्जवलित कर की गई । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सरस्वती वंदना, महिला सशक्तिकरण नारी शिक्षा के महत्व एवं स्वस्थ खान-पान की आदतों को बढावा देने पर भाषण एंव चर्चा की गई साथ ही बच्चों एवं  महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोगाम का भी आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में समस्त हिमवीर महिला सदस्याओं एवं बच्चों ने बढ-चढकर भाग लिया।

डॉऋ सुषमा शुक्ला, चीफ एग्जिक्यूटिव हावा द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ रही हैं चाहे वह राजनीतिक क्षेत्र हो, आर्थिक क्षेत्र हो, सामाजिक क्षेत्र हो या फिर देश की रक्षा करने की बात हो महिलाओं ने इन सभी क्षेत्रों की चुनौतियों का सामना कर सभी को अपना लोहा मनवाया है और अब हमारी ये जिम्मेवारी बनती है कि हम देश की उन्नति के लिए हर क्षेत्र में अपना भरपुर योगदान दें। इसके साथ ही उन्होंने ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ पर विशेष जोर दिया एवं इस स्लोग्न को अमल में लाने हेतु सभी को प्रोत्साहित किया साथ ही महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का आहवान किया।

कार्यक्रम के अंत में चीफ एग्जिक्यूटीव द्धारा प्रोत्साहन के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं एवं बच्चों को पुरस्कार देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।