उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि उत्तर प्रदेश में नौकरियों के लिए तो बहुत बड़ी संख्या में स्थान रिक्त है किंतु उत्तर प्रदेश में कोई भी शिक्षित उम्मीदवार नही है जो अपनी योग्यता के आधार पर नौकरी ले सके जबरदस्ती किसको नौकरी दे दिया जाय l असलियत तो ये है कि उत्तर प्रदेश में यह कमी पहले से भी खलती चली आ रही है चाहे उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा, या किसी भी दल की सरकार क्यो न रही हो लेकिन किसी भी दल के मुख्यमंत्री ने अपनी गलती का ठीकरा मेहनत और लगन से तैतारी कर रहे युवाओ के उपर नहीं फोड़ा l किन्तु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने तो वह कर दिखाया और अपनी नाकाबीलियत का ठीकरा शिक्षित युवाओ पर फोड़ दिया और यह साबित कर दिया कि उत्तर प्रदेश में कोई भी योग्य ही नहीं है क्योकि पूर्व मे चाहे जिस दल की सरकार उत्तर प्रदेश में रही हो और युवाओ को नौकरी देने मे नाकाम रही हो लेकिन येसा नहीं कहा कि कोई योग्य ही नहीं है l अब बात ए है कि आप योग्य हो या अयोग्य युवा हो आप लोगों ने पी0सी0एस0 परीक्षा के नाम से तो वाकिफ ही है l जीसके संम्बंध मे एक बहुत बड़ी जानकारी उभड़ कर सामने आई है कि पी0 सी0एस0 की 2019 और 2020 की प्रारंभिक परीक्षाओं में 38 सवाल ही गलत पूंछे गये थे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के तरफ से उत्तर कुंजी जारी किए जाने के बाद यह गड़बड़ी उजागर हुई जब देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में इतने बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी के बाद अभ्यर्थी भड़क गए और आयोग के बिशेषग्यो की योग्यता पर सवाल खड़ा कर रहे हैं l रही सही बात यह है कि परीक्षाओं में बैठने वाले अभ्यर्थी तो अयोग्य हो सकते हैं किन्तु जो परीक्षाओं में सही सवाल ही न पूँछ सके तो आप उन्हें क्या कहेंगे योग्य या तो अयोग्य क्योकि दो परीक्षाओं में 38 सवाल ही गलत पूंछे गये हैं जो छात्रों से सवाल ही न पूँछ पाते हो वे छात्रों को अयोग्य और योग्य कैसे घोषित करेंगे जिनके पास खुद ही सवाल पूछने की योग्यता ही न हो l क्योंकि 2019 -2020 के पी0सी0एस0 परीक्षाओं का यह मामला सामने आया है प्रतियोगी छात्र संधर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडे का कहना है कि आयोग ने परीक्षा के तीन साल बाद उत्तर पुस्तिका जारी की है और उत्तर पुस्तिका भी तब जारी की गई जब अभ्यर्थीयो ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया l अवनीश का आरोप है कि आयोग अपनी गलतियों को छुपाना चाहता है यही कारण है कि संशोधित उत्तर पुस्तिका जारी करने मे देरी की गई l आप ही बताइये कि जब सवाल ही गलत पूंछा जायेगा तो उत्तर कंहा से सही आयेगा इसलिए अम्बेडकर युग पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमाशंकर कुशवाहा उत्तर प्रदेश सरकार से सवाल करते हुए कहना है कि इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इस पर हर पहलू से जाँच होनी चाहिये और इसमें जो भी ब्यक्ति दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए l
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858
Ok good