सीतापुर:मिश्रित क्षेत्र का विश्वविख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला अमांवस्या तिथि से आरम्भ

मिश्रित /सीतापुर : मिश्रित क्षेत्र का विश्वविख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला अमांवस्या तिथि से आरम्भ हो चुका है । इस धार्मिक परिक्रमा में देश विदेश के कोने कोने से लाखों संत महंत मठाधीश हांथी घोड़ा पालकी से परिक्रमा कर रहे है । उनके साथ हजारों ग्रहस्थ महिला पुरुष भी परिक्रमा कर रहे है । धार्मिक होली परिक्रमा मेला से पहले जिलाधिकारी ने मेला की ब्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की थी । जिसमे खंडविकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा था । कि ग्राम पंचायतों परिक्षेत्र में 132 इंडिया मार्का नल परिक्रमा क्षेत्र में पड़ते है । उसमें कुछ मरम्मत कराने वाले है । कुछ का रीबोर होना है । सभी को सही कराने का निर्देश ग्राम पंचायत अधिकारियों व सम्बंधित ग्राम प्रधानों को दिया जा चुका है । परन्तु 13 मार्च को कस्बा मिश्रित में होली परिक्रमा मेला आ जाएगा । परन्तु सम्बंधित अधिकारियों व्दारा अभी अभी तक इन इंडिया मार्का नलो को सही नही कराया जा सका है । पावर हाउस के निकट ग्राम जसरथपुर में पत्रकार श्रवण कुमार मिश्र के दरवाजे पर लगा इंडिया मार्का नल बीते वर्ष 2013 में लगवाया गया था । जिसका पानी काफी समय से दूषित चल रहा है । इसके सम्बंध में ब्लाक में तैनात अरविन्द कुमार जेई व्दारा जल निगम के निवर्तमान खंडविकास अधिकारी रामकुमार उपाध्याय ने इस नल का रीबोर कराने का आदेश दिया था । परन्तु प्रधानी का चुनाव होने के कारण यह नल रीबोर नही हो पाया था । वर्तमान समय होली परिक्रमा मेला चल रहा है । और इस रामेश्वर मंदिर के पास हजारों परिक्रमार्थी रैन बसेरा करके पांच दिनों तक महर्षि दधीचि की परिक्रमा करते है । जिनकी जलापूर्ति सिर्फ इसी एक मात्र नल से होती है । फिर भी ग्राम पंचायत जसरथपुर में तैनात पंचायत सचिव धीरेन्द्र प्रताप व प्रधान रामपाल इस नल को रीबोर नही करा रहे है । नल मे दूषित पानी निकलने से परिक्रमार्थियों की तबियत खराब हो सकती है । आखिर इसके जिम्मेदार कौन ।