सीतापुर:मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 को प्रातः 08.00 बजे से होगी

सीतापुर: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से संबंधित जनपद की समस्त 9 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु मतदान दिनांक 23 फरवरी 2022 को सम्पन्न हो चुका है। मतदान के उपरान्त पोल्ड ई0वी0एम0 मशीनें, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वी0वी0ेपैट सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (ए0पी0टी0सी0) सीतापुर एवं 11वीं वाहिंनी बटालियन पी0ए0सी0 सीतापुर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार बने स्ट्रांग रूमों में सुरक्षित डबल लॉक में रखी गयी है, जिनकी मतगणना दिनांक 10 मार्च 2022 को प्रातः 08.00 बजे से सम्पन्न होगी। उक्त मतगणना के संबंध में सम्पादित की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों/सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी संबंधित अधिकारी समय से तैयारियां पूर्ण कराते हुये स्वयं इसका निरीक्षण अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन कराते हुये व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें। जिलाधिकारी ने मतगणना व्यवस्था ई0टी0पी0बी0एस0/डाक मतपत्रों की गणना, एनकोर पर काउन्टिंग की टेबिलवार फीडिंग की तैयारियों की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा कर त्रुटिविहीन मतगणना के सम्पादित कराये जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध समय से पूर्ण कराये जायें। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ स्थल से भी अवगत करा दिया जाये, जिससे मतगणना में कोई असुविधा न हो। सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने तथा गाइडलाइन के अनुसार चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रतिबन्धित वस्तु लेकर कोई भी व्यक्ति मतगणना परिसर में प्रवेश न कर सके, इसके लिये भी पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर पियूष कुमार सिंह ने मतगणना परिसर में प्रत्याशी/एजेंटो हेतु यातायात/पार्किंग/प्रवेश व्यवस्था के विषय में बताते हुये अवगत कराया कि विधानसभा महोली-145, सिधौली-152, मिश्रित-153 के मतगणना कक्ष में जाने वाले प्रत्याशी/एजेंट राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए बहुगुणा चौराहे के पास स्थित पकज ढाबा के पास, अण्डर पास से ए0पी0टी0सी0 उत्तरी द्वार तक आयेगें तथा चेकिंग के उपरान्त पैदल ए0पी0टी0सी0 परिसर में प्रवेश कर निर्धारित मतगणना कक्ष तक जायेगें। प्रत्याशी/एजेंट के वाहन ए0पी0टी0सी0 उत्तरी द्वार के सामने मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें। विधानसभा लहरपुर-148, बिसवां-149, सेवता-150, महमूदाबाद-151 के मतगणना कक्ष में जाने वाले प्रत्याशी/एजेंट राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए शिवपुरी अण्डर पास से मुड़कर 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के गेट नं0 1 (सदर बाजार गेट) तक आयेगें तथा चेकिंग के उपरान्त 11वीं वाहिनी पी०ए०सी० परिसर में प्रवेश कर निर्धारित मतगणना कक्ष तक जायेगें। प्रत्याशी/एजेंट के वाहन गेट नं0 1 के सामने स्थित मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें। इसी प्रकार विधानसभा सदर-146 व हरगांव-147 के मतगणना कक्ष में जाने वाले प्रत्याशी/एजेंट राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए शिवपुरी अण्डर पास से मुड़कर 11वीं वाहिनी पी०ए०सी० के गेट नं0 1 से होते हुए 14 नम्बर क्लब तक आयेगें तथा यहां से चेकिंग के उपरान्त पैदल निर्धारित मतगणना कक्ष तक जायेगें। प्रत्याशी/एजेंट के वाहन 14 नम्बर क्लब के सामने उत्सव कुंज के बगल में खाली स्थान पर पार्क किये जायेगें। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य में लगे समस्त मतदान कर्मी राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए शिवपुरी अण्डर पास से मुड़कर 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 के गेट नं0 1 (सदर बाजार गेट) तक आयेगें तथा चेकिंग के उपरान्त 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 में प्रवेश कर निर्धारित मतगणना स्थल तक जायेगें। मतगणना कार्मिकों के वाहन गेट नं0 1 के सामने स्थित मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें। उन्होंने बताया कि समस्त मीडिया कर्मी 11वीं वाहिनी पी०ए०सी० के गेट नं0 01 से निर्धारित चेकिंग के उपरान्त परिसर में प्रवेश करेगें तथा पुलिस मार्डन स्कूल में बने मीडिया कक्ष में आयेगें। समस्त मीडिया कर्मियों के वाहन 11वीं वाहिनी पी0ए0सी0 गेट नं0 1 के सामने मिलिट्री ग्राउण्ड में पार्क किये जायेगें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) हरिशंकर लाल शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) डा0 राजीव दीक्षित, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर पियूष कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा सहित संबंधित रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।