बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा पर मुसलमानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। साथ ही इनडायरेक्टली CM योगी की बुलडोजर बाबा की इमेज पर निशाना साधा है। मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव में मुस्लिमों को कम टिकट देने को लेकर सपा को भी आड़े हाथों लिया है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘भाजपा सिर्फ गैर मुस्लिम माफिया पर हथौड़ा और बुलडोजर चलाती है।’ उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में सपा का हाल बहुत बुरा है। यूपी में बसपा की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वे किसी को समर्थन नहीं देंगीं।
मायावती ने कहा, ‘मेरे चुनाव में न निकलने की बात गलत है। मैं पूरे यूपी में गई हूं। खास तौर पर सपा का पश्चिमी यूपी में बहुत बुरा हाल है। जहां मुस्लिमों का अधिकार बनता था, वहां भी उन्हें टिकट नहीं दिए। इसलिए सपा से मुस्लिम बहुत नाराज हैं। हमने अति पिछड़े वर्ग को जितने टिकट दिए, उतने किसी ने नहीं दिए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अपर कास्ट को भी हमने ठीक-ठाक संख्या में टिकट दिया है। मुस्लिम समाज को भी उनकी भागीदारी के हिसाब से प्रतिनिधित्व दिया है। हमने सभी रिजर्व सीटों पर भी सात-आठ टिकट ज्यादा ही दिए हैं।’
Note ; दैनिक भास्कर ने मायावती से बात की, उन्होंने इस चुनाव में पहली बार किसी को इंटरव्यू दिया।