कुशीनगर में भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या का वीडियो हुआ वायरल

बेटी का फर्ज? उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासत के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. यूपी चुनाव में भाजपा सांसद को सपा कैंडिडेट के लिए वोट मांगते देखा गया है. जी हां, यूपी चुनाव में फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य वोट मांग रही हैं. हालांकि, यहां जानना जरूरी है कि बीते दिनों संघमित्रा मौर्य ने स्पष्ट किया था कि वह पिता स्वामी के खिलाफ में प्रचार नहीं करेंगी. भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार अपनी परंपरागत सीट पडरौना छोड़कर कुशीनगर जिले की ही फाजिलनगर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से भाजपा ने सुरेंद्र कुशवाहा पर अपना दांव खेला है. बता दें कि संघमित्रा मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी होने के साथ-साथ बदायूं से भारतीय जनता पार्टी की सांसद भी हैं.

बदायूं की भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या रविवार की रात फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के जौरा-मगुलही गांव में पहुंचीं। उन पर सपा प्रत्याशी अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के पक्ष में प्रचार करने का आरोप लगाकर कुछ कार्यकर्ताओं ने शोर-शराबा किया। बताया जा रहा है कि भीड़ बढ़ते देख संघमित्रा मौर्या वहां से चली गईं। संघमित्रा मौर्या बदायूं से भाजपा की सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब पौने नौ बजे वह अपने पिता के समर्थन में फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के गांव जौरा-मगुलही में प्रचार कर रही थीं। इसकी भनक लगते ही कुछ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए। उन लोगों को देख महिला सांसद तत्काल अपने वाहन में बैठकर वापस जाने लगीं। वहां पहुंचे कुछ पत्रकारों के पूछने पर वहां निजी कारणों से आने की बात कहते हुए आगे बढ़ गईं।

One Thought to “कुशीनगर में भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या का वीडियो हुआ वायरल”

  1. Umashankar Kushwaha

    OK

Comments are closed.