सीतापुर- 84 कोसी परिक्रमा मेला में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर डीएम ने लगाई फटकार फिर भी नगरपालिका कान में तेल डाल कर बैठा है

मिश्रिख सीतापुर- विश्व विख्यात मिश्रित नैमिषारण्य में फाल्गुन माह में होने वाले 84 कोसी परिक्रमा मेला 2 मार्च से प्रारंभ हो जाएगा लेकिन अभी तक साफ सफाई कि कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है दधीच कुंड काजल इतना दूषित हो गया है और ऊपर काई जम गई है लेकिन फिर भी नगरपालिका कान में तेल डाल कर बैठी है 26 तारीख को तहसील सभागार में डीएम विशाल भरद्वाज ने 84 कोसी परिक्रमा मेले की एक बैठक की जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रूद्र प्रताप सिंह को फटकार लगाई और तीर्थ में साफ सफाई व्यवस्था कराने के कड़े से कड़े निर्देश दिए थे लेकिन लेकिन नगरपालिका के आगे डीएम साहब की बात का भी कोई असर नहीं दिख रहा है 12 तारीख को मिश्रित मेले का उद्घाटन किया जाएगा उसके बावजूद भी जगह जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है तीर्थ स्थल पर कोई भी साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है स्ट्रीट लाइटें भी सब खराब पड़ी हुई हैं कस्बे की गलियों में व्याप्त गंदगी उनको दिखाई ही नहीं देती है ईओ रुद्र प्रताप सिंह इतना फरेब करते हैं की कागजो पर वह सफाई दूरस्थ रख रहे हैं जबकि मिश्रिख दधीच कुंड में कई महीनों से साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे तीर्थ में हजारों की संख्या में मछलियां मर चुकी है जगह-जगह सीढ़ियों में में कई जम गई है तीर्थ का पानी दूषित होने के बावजूद भी कई बार शिकायत करने पर भी अभी तक इसकी कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की जा रही है ईओ रूद्र प्रताप सिंह के कारनामो से जनता काफी परेशान हो चुकी है आखिर नगर पालिका क्षेत्र की जनता अपनी समस्या किस्से बताएं विश्व विख्यात महर्षि दधीच की पावन तपोभूमि मिश्रिख में गंदगी का कलंक लग रहा है इसके बाद भी यह अव्यवस्था नगर पालिका परिषद की कार्यशैली को उजागर कर रही है

सीतापुर ,मिश्रिख से सूरज शुक्ला की खास रिपोर्ट