रायबरेली – थाना क्षेत्र के दुंदगढ़ में चार दिन पूर्व लापता हुए युवा कृषक का आज सुबह उसी घर के सामने स्थित कुएं में मिला शव पत्नी ने नामजद करते हुए पुलिस से लगाई न्याय कि गुहार



रायबरेली – जानकारी के मुताबिक मृतक सुधीर वर्मा उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र रामभरत वर्मा गांव में ही रहकर खेती किसानी का काम करते थे 20 फरवरी 2022 रविवार के दिन अपना ट्रैक्टर चलित पूरना पुराने हो चुके थ्रेसर किसी ग्राहक को रुपये 70000, में बेचकर स्थानीय बाजार बछरावां में नया थ्रेसर खरीदने के लिए दुकानदारों के पास गए थे अपने साथ उसी गांव के रहने वाले ग्रामीण दीपक वर्मा पुत्र अवध लाल वर्मा के साथ वापस देर शाम लगभग 7:00 शाम को वापस घर आ गए घर पहुंचते ही पत्नी मीनाक्षी वर्मा ने हालचाल पूछते हुए कहा कि थ्रेसर मिल गया तो सुधीर बुझा जवाब देते हुए सुधीर वर्मा ने बताया कि अभी बात कहीं नहीं बनी है जल्द ही थ्रेसर खरीद लिया जाएगा ज्यादा कुछ नहीं बता कर करीब आधे घंटे बाद घर से कहीं निकल गए मृतका की पत्नी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि उनसे मैंने पूछा तो लेकिन सही जवाब नही मिल पाया और मैं सौच करने के लिए निकल गई वहीं रात लभभग 7:30 बजे ₹70000 लेकर गांव में कहीं इधर उधर चले गए कुछ घंटों के बाद सुधीर का वापस न आना परिजनों चिंता सताने लगी रविवार की रात इंतजार करने के बाद पड़ोसियों व ग्रामीणों को उक्त मामले को बताकर सुधीर को गांव में सभी जगह तलाश किया गया खेतों से लेकर संबंधित रिश्तेदारीयों में मोबाइल द्वारा पता किया गया लेकिन कहीं कोई खबर सुधीर की मिलती नहीं दिखी आखिर में कुछ ग्रामीणों के साथ जाकर सोमवार के दिन मृतक की पत्नी मीनाक्षी द्वारा थाना शिवगढ़ में लिखित प्रार्थना पत्र देकर उक्त घटना पूरी जानकारी शिवगढ़ पुलिस को दे दी तत्परता दिखाते हुए पुलिस लापता की तलाश करने लगी शिवगढ़ पुलिस आज दिनांक 24 फरवरी दिन बृहस्पतिवार को सुबह पड़ोसी रहने वाली एक महिला ने गोबर के उपले बनाने के लिए घर के सामने स्थित कुएं में पानी भरने के लिए रस्सी से बंधे बाल्टी कुएं में डाली और कुछ पानी निकालना उसके बाद देखा यह गया कि बोरे में बंद कोई अज्ञात वस्तु पानी में उतराते दिखाई पड़ रही है रही है उक्त महिला ने सभी पड़ोसियों एवं ग्रामीणों को चिल्लाकर बताया पड़ोसियों एवं ग्रामीणों ने जब जब कुए में झांक कर देखा तो उनको कुछ संदेह हुआ शक के आधार पर उन्होंने बिना देरी किए फोन द्वारा शिवगढ़ को जानकारी दी पुलिस ने आकर बंद बोरे को कुँए से निकलवाया जब बंद भोले को खोला गया तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई सव की शिनाख्त करते हुए रोते हुए पिता राम भरत ने बताया कि यह क्षत-विक्षत शव मेरे एकलौता पुत्र सुधीर का है घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे शिवगढ़ थाना अध्यक्ष जितेंद्र मोहन सरोज उप निरीक्षक पंचम लाल ने जांच पड़ताल करते हुए रायबरेली पुलिस के आला अधिकारियों को सूचना दे दी क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया एवं परिजनों को ढाढस बधाते हुए आश्वासन यह कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी उक्त मामले में ग्रामीण यह भी कयास लगा रहे हैं कि रविवार की शाम मृतक सुधीर वर्मा बछरावां से वापस आकर अपने घर से कुछ ही देर बाद बिना कुछ बताए कहीं गायब हो गया था चार दिनो से हर संभावित जगहों पर मृतक सुधीर वर्मा की तलाश की गई लेकिन सोचा भी नहीं जा सकता है कि घर के सामने ही स्थित छोटे से कुएं में चार दिन से लापता सव कुंवे पड़ा मिला नाम न छापने की शर्त पर दबी जुबान से कुछ ग्रामीणों ने यह बताया कि हमारे से तो सुधीर की हत्या की गई जिन लोगों ने प्लान बनाकर घटना को पारित किया है उन्होंने सुधीर कि पहले हत्या करके सव को सुरक्षित रखा था सबको कहीं और छुपा रखा था 1 दिन पहले रात में उसी के घर के सामने स्थित उसी के कुएं में गुमराह करने के उद्देश्य से डाला गया है मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राम किशोर सिंह का कहना है कि हर संभव कोशिश करके इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा जरूर किया जाएगा क्योंकि अभी पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार है पीएम रिपोर्ट आने के बाद के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी देखना यह होगा कि कुछ महीनों से शिवगढ़ पुलिस के लाभ शक्ति के बाद भी क्राइम का ग्राफ शिवगढ़ क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ता हुआ देखने को मिल रहा है चाहे वह घरों एवं दुकानों में चोरों द्वारा नकब लगाकर नागपुर पीओके कीमती जेवरात से लेकर नगदी पार कर ले जाना शिवहर पुलिस की नाकामी दर्शाता है चाहे वो हत्या हो क्राइम रिलेटेड मामला, उक्त घटना का खुलासा करना शिवगढ़ पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं वहीं मृतक के पिता राम भरत और मक्का की पत्नी मीनाक्षी एवं सुधीर की तीन वर्ष की पुत्री का रो-रो कर बुरा हाल है,

रिपोर्ट-विनोद मौर्य