गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कर्नलगंज के रामलीला मैदान में सपा की दो विधानसभा क्षेत्रों की चुनावी रैली को संबोधित किया। रामलीला मैदान में मौजूद अपार भीड़ को देखते हुए अखिलेश यादव काफी गदगद दिखे और उन्होंने कहा कि चुनावी रैली में इतनी भीड़ कभी नहीं देखी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं को बेरोजगार किया है और 750 किसानों की जिंदगी निगल ली। किसान आंदोलन में 750 किसान शहीद हुए भाजपा ने माफी तक नहीं मांगी। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन आने, मंहगाई कम करने और भ्रष्टाचार खत्म करने का झांसा देकर पेट्रोल- डीजल, गैस सिलेंडर, तेल, दाल, खाद यूरिया सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम दोगुने से अधिक करके जनता पर मंहगाई का बोझ लादकर जीवकोपार्जन दूभर कर दिया है। बीजेपी के एबीसीडी पढ़ने में तो हमने भी कह दिया है कि काका गए हैं तो बाबा भी जाएंगे अखिलेश ने साफ किया की काका मतलब काला कानून। सपा सुप्रीमो ने भ्रष्टाचार पर वार करते हुए कहा की यादव का भाई यादव हो सकता है तो मोदी का भाई मोदी भी तो हो सकता है। अखिलेश ने कहा कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि जनता चुनाव लड़ रही है और इस बार साईकिल नहीं साइक्लोन चल रहा है। इस बार सरकार बनेगी तो नौकरी मिलेगी पेपर लीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इस समय कर्नलगंज की पहचान रोड का गड्ढा,बाढ़ और सांड़ से हो रही है क्योंकि बाबा योगी का प्रिय पशु सांड़ जो है। क्षेत्र के लोग छुट्टा पशुओं से काफी त्रस्त हैं और बीजेपी के नेता खामोश हैं। वहीं अखिलेश ने बगैर नाम लिये कहा कि छोटे छोटे माफियाओं से मत डरिये इनका जमकर मुकाबला कीजिये। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जो जितना बड़ा नेता है उतना झूंठ बोलता है। भारतीय जनता पार्टी झूठों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनी तो भगवान परशुराम की जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। जयंती पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया जाएगा। साथ ही सांड़ या छुट्टा जानवर के हमले से किसी की मौत होती है तो उसके परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अखिलेश यादव ने कैसरगंज के सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि ईंटे इकठ्ठा कर कालेज बनाने वालों से डरने की जरूरत नहीं है। तंज किया कि अब वह अनाप-शनाप बकने लगे हैं। कहा कि चार चरणों के चुनाव होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता झंडा उतारने का काम शुरू कर चुके हैं और पांचवा चरण होते-होते भाजपा पूरी तरह से शून्य हो चुकी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि तीन चरणों के चुनाव में समाजवादी पार्टी को 100 सीटें मिल चुकी हैं और पांचवें चरण के चुनाव तक 100 सीटें और मिल जाएंगी और सपा प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने मुद्दे पर कहा कि 11 लाख युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी देने का उनका पहला लक्ष्य होगा और जो भी संविदा कर्मचारी हैं उनको समायोजित किया जाएगा। शिक्षामित्रों को फिर से बहाल किया जाएगा। नौकरी में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। गन्ना किसानों का 15 दिन में भुगतान करने, बिना ब्याज के लोन देने, युवाओं को पुलिस व फौज में नौकरी देने, संविदाकर्मियों को रेगुलर करने, महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह समाजवादी पेंशन देने, 300 यूनिट बिजली फ्री करने, किसानों को फ्री बिजली देने और सरकार रहने तक फ्री में राशन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए चलाई गई एम्बुलेंस 102, 108 के वाहनों को दोगुना किया जाएगा इसके अलावा डायल 100 को जिसे भाजपा सरकार ने 112 बनाकर उसका बेड़ा गर्क कर दिया है उसे हाईटेक बनाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार करेगी। अखिलेश यादव ने महंगाई, बेरोजगारी, किसान, गन्ना किसानों की समस्याओं, खाद, बीज की समस्या को कुरेदते हुए कहा की गलती से भी कभी भाजपा के झांसे में ना आएं। पांच वर्ष में एक भी बिजली की परियोजना नहीं बनाई गई। सपा सरकार की पैदा की हुई बिजली से काम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार के मंत्री यह कहते हों कि कक्षा 12 के बाद इंटर पास कर लेने वाले व्यक्तियों को सरकार सुविधा के साथ लैपटॉप देगी। उस सरकार की योग्यता को आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ दावे और वादे करके सरकार चला रही थी। इनके पास विकास कार्य, बेरोजगारों, किसानों, व्यापारियों को दिखाने या बताने लायक कुछ नहीं है। अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि बाबा का कहना है कि मैं 12 बजे सोकर उठता हूं तो मैंने उन पर नजर रखनी शुरू की,उनके आवास और मेरे आवास के बीच केवल दीवार का फर्क है तो बाबा के आवास से धुआं निकलता दिखाई देता है।कहा कि एक दिन पुताई करने वाले लोग जा रहे थे पूछने पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में धब्बे पड़ गये हैं उसी की पुताई करने जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि बाबा और उनके मंत्री,नेता सब कुछ कहेंगे मगर छुट्टा जानवरों के बारे में नहीं बोलते। बल्कि भाजपा के सभी बड़े नेता, दूसरे प्रदेशों के नेता इस समय यूपी में जुटे हुए हैं और यूपी में बाबा की हालत खराब हो रही है। सभा को पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, चेयरमैन प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन, एमएलसी महफूज खान आदि कई नेताओं ने संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल हुए कर्नलगंज के भाजपा विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के पुत्रों कुंवर शारदेन मोहन सिंह व वेंकटेश मोहन सिंह का सम्मान करते हुए कहा कि वह पार्टी से चुनाव लड़ना चाहेंगे या वह जैसा चाहेंगे पार्टी उनकी मदद करेगी। यह आश्वासन देते हुए समाजवादी पार्टी के पक्ष में उनका आभार व्यक्त किया तथा सपा में उनको सदस्यता दी। इस मौके पर कर्नलगंज के विधायक लल्ला भैया के पुत्रों कुंवर शारदेन मोहन सिंह व वेंकटेश मोहन सिंह ने खुले मंच से पांच हजार समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने का खुला ऐलान किया और सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह का समर्थन करते हुए मतदाताओं से अपील की। अखिलेश यादव ने सभा में कर्नलगंज के प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह के पक्ष में भारी संख्या में मतदान कर सहयोग करने की अपील के साथ ही कटराबाजार के प्रत्याशी बैजनाथ दूबे को भी भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। वहीं उनका समर्थन कर रहे कटराबाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम खान को सपा सरकार में उचित सम्मान देने को कहा। इस मौके पर कर्नलगंज का ऐतिहासिक रामलीला मैदान पहली बार खचाखच भरा देखा गया। जहां लोग जमीन पर, कुर्सी पर और घरों की छतों,छज्जों पर खड़े होकर अखिलेश यादव को सुन रहे थे। जिस पर अखिलेश यादव ने कहा हजारों की संख्या में यह भीड़ कर्नलगंज व कटरा बाजार में सपा प्रत्याशी के जीतने के लिए अपार जनसमर्थन का ऐलान कर रही है। समाजवादी पार्टी की इस जनसभा के दौरान कर्नलगंज के सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह, कटरा बाजार के सपा प्रत्याशी बैजनाथ दूबे, महफूज खान, राष्ट्रीय सचिव तस्लीम ख़ान, मसूद आलम खान, शमीम अहमद ‘अच्छन’, संतोष तिवारी, फहीम अहमद पप्पू, हेमन्त सिंह, सुबराती, अभिषेक गोस्वामी, लक्ष्मीशंकर तिवारी, विकास सिंह, नजीर इंडियन, अकबाल रजा कुरेशी सहित सपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मंच भरा हुआ था। अपार जनसमर्थन को देख विपक्षी खेमे के होश उड़ गए वहीं सभा में जय अखिलेश तय अखिलेश के जमकर नारे लगे।कार्यक्रम का संचालन सपा के जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद पप्पू ने किया। समाजवादी पार्टी मुखिया को सपा नेता मसूद आलम खान, महफूज खान, शमीम अहमद अच्छन एवं कुंवर अजय प्रताप सिंह लल्ला भैया के दोनों पुत्रों शारदेन मोहन सिंह, वेंकटेश मोहन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जीत की बधाई देते हुए कप भेंट किया गया ।