आर बाल्की हिंदी सिनेमा के उन फिल्मकारों में शामिल हैं, जो अलग विषयों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन स्टारर पा हो या अमिताभ बच्चन-धनुष स्टारर शमिताभ, बाल्की ने ऐसी कहानियों को दिखाया है, जो आम तौर पर हिंदी सिनेमा में नजर नहीं आतीं। इस बार फिर बाल्की ऐसी ही एक कहानी लेकर आये हैं और इस कहानी के नायक हैं अभिषेक बच्चन।
बाल्की की इस फिल्म का शीर्षक घूमर है, जिसमें अभिषेक लीड रोल में दिखेंगे। घूमर, दो बार ओलम्पिक गोल्ड मेडल जीतने वाले हंगरी के राइट हैंड शूटर कैरोली टैकक्स की शानदार उपलब्धि से प्रेरित फिल्म है। कैरोली ने अपना दायां हाथ बुरी तरह जख्मी होने के बाद बायें हाथ से पदक जीते थे। यह बायोपिक फिल्म नहीं है, लेकिन यह उन स्पेशल खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सलाम करती है, जिन्होंने अपनी अक्षमताओं को हराकर जीत हासिल की है। बाल्की कहते हैं- घूमर को लेकर मैं कई कारणों से उत्साहित हूं
पहला यह कि इसमें मैं अभिषेक के साथ काम कर रहा हूं, जिनके संग पा और व्हाट एन आइडिया सर जी किया था। अभिषेक उन दुर्लभ सामयिक कलाकारों में से एक हैं, जिनकी गहराई एक पारम्पिरक युग से ताल्लुक रखती है। दूसरे, इस फिल्म में संयमी खेर के साथ काम कर रहा हूं, जो बेहतरीन कलाकार होने के साथ असली स्पोर्ट्स पर्सन भी हैं। आप एक खिलाड़ी को सिर्फ चेहरा बदलकर धोखा नहीं दे सकते
तीसरे, इसमें मुझे पहली बार शबाना आजमी के साथ काम करने का मौका मिला है और चौथा कारण है यह स्पोर्ट्स फिल्म पारम्परिक खेल को नया नजरिया देती है। घूमर में अभिषेक, संयमी और शबाना आजमी के साथ अंगद बेदी, शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और इवांका दास अहम किरदारों में दिखेंगे। सिनेमैटोग्राफी विशाल सिन्हा की है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइन संदीप शरद रवाडे का है। संगीत अमित त्रिवेदी दे रहे हैं। फिल्म राहुल सेनगुप्ता के कॉन्सेप्ट पर आधारित है। लेखन टीम में बाल्की, राहुल और ऋषि विरमानी हैं। फिल्म का निर्माण होप प्रोडक्शंस और सरस्वती एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है।