मान लीजिये आप किसी लिफ्ट में फस गए और अचानक आपको एहसास हुआ कि लिफ्ट फ्री फॉल यानि टूटकर गिर रही है, ऐसी स्थिति में आप सोचेंगे कि लिफ्ट में जान कैसे बचाएं.जब भी आप किसी फ्री फॉलिंग लिफ्ट में हैं तो हमेशा याद रखें आपको खड़े नहीं रहना है. आपको लिफ्ट के फर्श/सतह पर अपने सर को हाथ के ऊपर रख कर लेट जाना है. जिससे आपका शारीरिक भार बराबर विभाजित हो पाये उस सतह पर. हो सकता है आपको चोट आये पर इतना ज़रूर होगा कि आपकी जान बच जाएगी. यही एक रास्ता है गिरती हुई लिफ्ट में जान बचाने का.