बहराइच 18 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाच-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के सामान्य प्रेक्षक प्रदीप गोविन्द चौधरी ने थाना फखरपुर क्षेत्र अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरौचा में बने बूथ संख्या 09,10 व 11 पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुबकापुर के बूथ संख्या 21, 22 व 23, प्राथमिक विद्यालय बुबकापुर के बूथ संख्या 18, 19 व 20, थाना रानीपुर अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय अचौलिया के बूथ संख्या 50 व 51, प्राथमिक विद्यालय दहौरा के बूथ संख्या 52 व 53 तथा थाना हुजुरपुर अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सशना के बूथ संख्या 62, प्राथमिक विद्यालय राजापुरखुर्द के बूथ संख्या 63, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरनामार सुपनी के बूथ संख्या 58 एवं प्राथमिक विद्यालय, भूपानी के बूथ संख्या 59 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों मूलभूत सुविधाओं यथा बिजली, पेयजल, रैम्प, शौचालय आदि के माकूल बन्दोबस्त कराये जाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर प्रेक्षक के लाइज़निंग आफिसर सहायक अभियन्ता पैक्सफेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, नायब तहसीलदार अल्पिका वर्मा, थानाध्यक्ष फखरपुर परमानन्द तिवारी, रानीपुर के सौरभ सिंह, हुज़ू़ूरपुर के दद्दन सिंह, सम्बन्धित सुपरवाईज़र्स व बूथ लेबिल अधिकारी मौजूद रहे।