गोण्डा: सपा के चुनावी कार्यक्रम में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता हुए साइकिल पर सवार

कर्नलगंज/कटरा बाजार गोण्डा। विधानसभा क्षेत्र कटराबाजार 297 में आगामी 27 फरवरी को होने वाले मतदान की तारीख नज़दीक आते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां डोर टू डोर संपर्क करके प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं। वहीं पुराने कार्यकर्ता अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थाम प्रत्याशियों की नींद उड़ा रहे हैं। जिससे मिनट दर मिनट प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही है। शुक्रवार को कटराबाजार क्षेत्र के अन्तर्गत किसान डिग्री कॉलेज रामापुर प्रांगण में समाजवादी पार्टी द्वारा सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राम अवध गोस्वामी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी बैजनाथ दूबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है और उनके कार्यकर्ताओं में हताशा का माहौल है। क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का खदेड़ा जारी है। वहीं क्षेत्र का हर तबका समाजवादी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा है। सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि आप लोग घर-घर जाएं और समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र पढ़कर सुनाएं। भारी संख्या में लोग सपा को वोट देने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि विधान सभा कटरा बाजार में गोस्वामी बिरादरी के नब्बे प्रतिशत से अधिक लोग समाजवादी पार्टी से जुड़कर कटरा बाजार में एक इतिहास रचने जा रहे हैं। इसी के साथ कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शंका जाहिर की है कि विगत दो चरणों में हुए मतदान में भाजपा की स्थिति ठीक नही है और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की हालत खराब है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख मसूद आलम खान ने कहा कि विधानसभा कटरा बाजार से विकास पुरूष बैजनाथ दूबे ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम और हमारे साठ हजार मतदाता बैजनाथ दूबे के साथ मजबूती से खड़े हैं। दस मार्च को उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। आप लोग रिकॉर्ड तोड़ मतों से बैजनाथ दूबे को विधायक बनाकर सदन भेजें ताकि श्री दूबे कैबिनेट मंत्री बनकर कटरा बाजार का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि दस मार्च से पुनः उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होकर गांव गांव घर घर को खुशहाली प्रदान करेगा।अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहा कि जनपद का समस्त ब्राम्हण समाज समाजवादी पार्टी के साथ है और विधानसभा कटरा बाजार में ब्राह्मण समाज का हर एक व्यक्ति बैजनाथ दूबे को जीत दिलाने के लिए तन मन धन के साथ समर्पित है। पंकज गोस्वामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में बहुत फर्क है। भाजपा ने हिंदुत्व के नाम पर गोस्वामी बिरादरी का सिर्फ शोषण किया है। उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि पांच साल हमने जनतागिरी की और भाजपाइयों ने नेतागिरी की है। जुझारू नेता प्रेम कुमार सिंह ने कहा कि ठाकुर समाज भी समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मजबूती के साथ बैजनाथ दूबे के साथ खड़ा है। आगामी 27 फरवरी को क्षेत्र की जनता बैजनाथ दूबे को वोट के रूप में अपना भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है। कार्यक्रम के दौरान लगभग दर्जनों भाजपा पदाधिकारियों ने सपा का दामन थाम कर बैजनाथ दूबे को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया।