औरैया फफूंद हाइवे पर एक पुलिया के टूटकर धँस जाने से बीच रोड़ पर गड्ढा जैसा बन गया है, जिससे कभी भी हादसा होने का खतरा है, विभाग अनजान है जबकि चुनावी दौर के चलते अधिकारियों का इस रोड से आना जाना बराबर बना रहता है।
ग्रामीणों के अनुसार लगभग पन्द्रह दिन पहले औरैया फफूंद हाईवे पर गाँव शेरपुर सरैया और गाँव देवरपुर के बीच अजलापुर मोड़ से लगभग एक किलोमीटर आगे फफूंद की ओर बाईं ओर के हाईवे पर रोड़ के बीचों बीच एक पुलिया के धँस जाने से एक गड्ढा जैसा बन गया है जो रोड़ के बराबर है जिसकी वजह से यह वाहन चालक को दूर से नजर नही आएगा तेज रफ्तार के चलते चालक को गड्ढा दिखने पर वाहन की रफ्तार को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा नतीजतन हादसा हो सकता है,रात के समय हादसा होने का जोखिम अधिक हो सकता है।लोकनिर्माण विभाग के अनदेखी के चलते दुर्घटना को रोकने के लिए अभी तक कोई संकेतक भी नही लगाए गए है,ग्रामीणों ने टूटी और धँसी हुई पुलिया पर झाँकण जरूर लगा दिए है जो दिन के समय आसानी से दिख जाते है लेकिन रात के समय दूर से नही दिख सकते है।
चुनावी दौर के चलते इस रोड से आये दिन अधिकारियों का गुजरना होता है,जिले में फफूंफ,अछल्दा विधूना,एरवाकटरा,पाता,जैसे अधिकांश क्षेत्रों में आने जाने वाली पोलिंग पार्टियाँ औऱ पुलिस फोर्स का काफिला इसी रोड़ से होकर गुजरेगा।इस रोड़ से भारी वाहनों का भी अधिकतर आना जाना रहता है,पाता प्लांट को आने जाने वाले भारी वाहन औरैया फफूंद हाईवे से ही आते जाते है।यदि जल्दी ही पुलिया की मरम्मत नही हुई या संकेतक नही लगे तो कभी भी हादसा हो सकता है।
- संदीप कुमार औरैया रिपोर्टर*