रायपुर :- शासन के अदेशा अनुसार ग्राम बहेसर में रेडियोवार्ता प्रसारित किया गया

रायपुर :- आज ग्राम बहेसर में रोजगार गारंटी में जा कर के शासन के अदेशा अनुसार रेडियो प्रशारित किया गया जिसमें ग्राम के नागरिक उपस्थित थे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रसारित अपनी मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की 15वीं कड़ी में ’उपयोगी निर्माण-जन हितैषी अधोसंरचनाएं और आपकी अपेक्षाएं’ विषय पर प्रदेश की जनता की खुशहाली और विकास को लेकर राज्य सरकार के विजन पर अपने विचार विस्तार से रखे।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बहुमूल्य संसाधनों का उपयोग करके छत्तीसगढ़ के लोग भी समृद्ध और खुशहाल बने। अधोसंरचना विकास के कार्यों में सड़क, बिजली और सिंचाई संसाधनों के नेटवर्क को पूरा करने पर जोर दिया गया है, ताकि अधोसंरचना विकास के कार्यांे का पूरा लाभ प्रदेश की जनता को मिल सके। गांव-गांव में महिला स्व सहायता समूह तथा प्रतिभावान युवाओं के नवाचार से प्रदेश में समृद्धि और खुशहाली का नए रास्ते बनाने की शुरूआत हो चुकी है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बहेसर के सरपंच किरण सोहन वर्मा, व पंचायत सचिव नीतू सिन्हा एवं रोजगार गारंटी के सचिव उषा यादव, मीडिया प्रभारी सौरभ यादव एवं रोजगार गारंटी के मेट कुमकुम यादव, शैलेन्द्री वर्मा, गीता यादव , और समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।