पश्चिम यूपी की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है। शाम 5 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, इन जिलों में 57.79% वोटिंग हुई है। मुजफ्फरनगर में वोटिंग के प्रति लोगों में अच्छा उत्साह दिखा। यहां 5 बजे तक 62.09% वोटिंग हो चुकी है। दूसरे नंबर पर शामली और बागपत है। यहां क्रमश: 61.75% और 61.25% वोटिंग हुई है। वहीं, गाजियाबाद वोटिंग के मामले में फिसड्डी है। यहां महज 52.43% मतदान हुआ है। कई जिलों में EVM खराब होने से वोटिंग में दिक्कत आई। इसके अलावा, वोट डालने के भी कई वीडियो वायरल हुए। वहीं, कई जगहों पर मतदान का विरोध हुआ। लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए वोट नहीं डाला।
-मेरठ में कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने दूसरे दलों के पोलिंग एजेंट से की मारपीट। फर्जी वोटिंग के शक में शुरू हुआ था विवाद।
-मेरठ के पल्लवपुरम फेस-2 में फर्जी वोट डालते युवकों को पुलिस ने पकड़ा थाने ले जाकर पूछताछ जारी।
शामली में गठबंधन प्रत्याशी के साथ मारपीट, भाजपा कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप। की जबरन भाजपा कार्यकर्ता डलवा रहे थे वोट। बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप।
-आगरा के बाह में जूनियर हाई स्कूल में फर्जी मतदान को लेकर सपा भाजपा समर्थकों में हाथापाई। पुलिस ने खदेड़ा।
-मेरठ के सरधना के गांव सालावा में दलित समाज को मतदान करने से रोका गया। दलित समाज के लोगों द्वारा विरोध करने पर दलित समाज के लोगों को पीटा गया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि विधायक संगीत सोम के कार्यकर्ता द्वारा उन्हें मतदान करने से रोका गया।
-मथुरा बलदेव विधानसभा के गांव हथौड़ा में 115 साल की वृद्धा ने वोट डाला है। जेवर में पीठासीन अधिकारी पर एक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप। ग्रामीणों ने बूथ पर किया हंगामा। पुलिस ने मोर्चा संभाला।
-बागपत में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें रालोद समर्थक ने पोलिंग बूथ के अंदर से वोट डालने का वीडियो बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।