सीतापुर :प्रेक्षक गणों की उपस्थिति में ई0वी0एम0 /वी0वी0 पैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया

सीतापुर : आज दिनांक 09 फरवरी 2022 को मा0 प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। प्रत्येक विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी/उनके निर्वाचन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। प्रत्येक विधानसभा को बूथो की संख्या के सापेक्ष बैलेट यूनिट/कन्ट्रोल यूनिट 120 प्रतिशत तथा वी0वी0 पैट 134 प्रतिशत प्रथम रेण्डमाइजेशन से उपलब्ध थे, को द्वितीय रेण्डमाइजेशन के द्वारा बूथवार आवंटन एवं रिजर्व का निर्धारण किया गया है। द्वितीय रेण्डमाइजेशन के ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट का, जो बूथवार एवं रिजर्व के रूप में निर्धारण हुआ, की प्रति निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी को उपलब्ध करायी गयी। रेण्डमाइजेशन के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, सभी रिटर्निंग अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।