सीतापुर: जनपद सीतापुर के स्वीप लोगो एवं स्वीप थीम सॉन्ग का विमोचन

सीतापुर: दिनांक 08 फरवरी 2022 (सू0वि0) सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता जो स्वीप के नाम से लोकप्रिय है उस स्वीप कार्यक्रम को जनपद में गति प्रदान करने के लिए तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनपद सीतापुर का स्वीप लोगों एवं स्वीप थीम सॉन्ग का अनावरण/विमोचन माननीय मंडलायुक्त महोदय श्री रंजन कुमार एवं आईजी महोदया श्रीमती लक्ष्मी सिंह के कर कमलों से कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। दिव्यांग, वृद्ध आदि मतदाताओं को पोस्टकार्ड भेजकर उन्हें मतदान करने हेतु आग्रह पत्र बनाए गए हैं, सांकेतिक पोस्ट बॉक्स में पोस्टकार्ड डालकर माननीय अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व माननीय मंडलायुक्त महोदय का बुके देकर जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वागत किया गया, आईजी पुलिस महोदया का स्वागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। एनसीसी के छात्रों द्वारा माननीय अतिथियों को सलामी दी गई तथा कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर लगाए गए मतदाता हस्ताक्षर अभियान के बोर्ड पर माननीय मंडल आयुक्त महोदय एवं आईजी महोदय द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु संदेश अंकित किया गया तथा सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी खिंचाई। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने स्वयं सहायता समूह के द्वारा प्रिंट किए गए मतदान संबंधी संदेश देते हुए कॉफी मग माननीय अतिथियों को भेंट किए। माननीय मंडल आयुक्त महोदय द्वारा स्वीप कार्यक्रम की सराहना की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, एडिशनल एसपी, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी गण, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, स्वीप थीम सॉन्ग के रचनाकार जितेंद्र चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी सकरन, रमाकांत मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, राज शर्मा जिला व्यायाम शिक्षक, कंपनी कमांडर खान शादाब जमीर, स्वीप थीम सोंग को स्वर देने वाली नीलम कुमारी, सुजीत सिंह, योगेंद्र पांडे, अंजू गुप्ता, अनीता, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।