सीतापुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियों की एक-एक करके समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने निर्वाचन संबंधी समस्त तैयारियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने वाहनों का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन डा0 उदित नारायण को कड़े निर्देश दिये कि निर्धारित समयावधि में पर्याप्त बसों का प्रबंध सुनिश्चित किया जाये। मण्डलायुक्त ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने मतदाता सूची के अन्तर्गत जेण्डर रेशियो, एज कोहॉर्ट आदि की समीक्षा की। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के प्रबन्धन एवं कार्मिकों के प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि इन कार्यों को पूरी गम्भीरता के साथ पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। कार्मिकों को सेकेण्ड डोज एवं बूस्टर डोज लगाये जाने की समीक्षा करते हुये मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि शेष कार्मिकों का प्राथमिकता के आधार पर कोविड टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान आई0जी0 रेंज लक्ष्मी सिंह ने पुलिस के प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं दक्षिणी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा थानाध्यक्ष क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर बेहतर कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों पर भी सुरक्षा प्रबंधों की आई0जी0 रेन्ज ने समीक्षा की। वल्नरेबिल एवं क्रिटिकल बूथों पर भी कम्यूनिकेशन प्लान के अनुसार कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये। अवैध मदिरा पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मतदान एवं मतगणना हेतु किये गये प्रबन्ध के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा आश्वस्त किया कि निर्देशानुसार समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जायेंगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।