रायबरेली:दो शराब माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति हुईं कुर्की


विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व में अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री के साथ पकड़े जाने पर दर्ज मुकदमा और गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई के तहत  आरोपी अजय कुमार जयसवाल पुत्र बृजेश कुमार और अमरीश कुमार जयसवाल पुत्र राजकिशोर निवासी  दीनगंज कोतवाली डलमऊ के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली के द्वारा पूरे गांव में मुनादी पिटवाते हुए कुर्की की कार्रवाई की गई जिसमें दोनों आरोपी की लगभग करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्की गई
  कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2019 में डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दीनगंज ग्राम निवासी अजय कुमार जायसवाल पुत्र बृजेश कुमार जयसवाल और अमरेश कुमार जयसवाल पुत्र राजकिशोर जायसवाल के विरुद्ध अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी जिसमें अवैध शराब और शराब बनाने में उपयोग लाई जाने वाली सामग्री के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जिस के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में आरोपियों की चल और अचल संपत्ति जिसकी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1करोड़ 19 लाख 14 हजार 494 रुपए कीमत के मकान और चार पहिया वाहन तथा दो पहिया वाहन की नियमानुसार कुर्की की गई इस मौके पर उपनिरीक्षक रामेंद्र कुमार के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रही।